NOIDA POLICE PRESS RELEASE 23/01/14
सैक्टर 20 1-श्री दीपक अग्निहोत्री पुत्र एनएस अग्निहोत्री नि0 सै0 20 नोएडा की सूचना पर दिनांक 22.01.14 को सै0 20 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की कार नं0 यूपी 16 आर 1780 चोरी कर ले जाना। जिस सम्बन्ध मंे थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
2-श्री रघुवंश माथुर पुत्र शान्ति स्वरूप नि0 सै0 23 गुडगांव की सूचना पर दिनांक 22.01.14 को डीएनडी टोल प्लाजा पर गाडी नं0 डीएल 9सीएसी 2197 के चालक हिमांशु द्वारा गाडी को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी की गाडी नं0 एच 26 एएफ 5915 मे टक्कर मारकर गाडी को क्षतिग्रस्त कर देना व वादी को घायल कर देना।
सैक्टर 24 3-श्री दीवान सिह पुत्र गोविन्द नि0 सै0 22 नोएडा की सूचना पर दिनांक 21.01.14 को एच 92 सै0 22 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 नं0 यूपी 16 एआर 2659 चोरी कर ले जाना। जिस सम्बन्ध मंे थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
4-श्री विनोद पुत्र हनुमान नि0 सदरपुर की सूचना पर दिनांक 14.01.14 को तिब्बत मार्केट सै0 24 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की कार नं0 यूपी 16 टी 2259 चोरी कर ले जाना। जिस सम्बन्ध मंे थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
5-श्री विरेन्द्र कुमार नि0 डी 114 एनटीपीसी सूर्या सै0 33 नोएडा की सूचना पर दिनांक 21.01.14 को सै0 34 सब्जी मण्डी नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की कार नं0 डीएल 2 सीसी 7360 चोरी कर ले जाना। जिस सम्बन्ध मंे थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
सैक्टर 58 6-श्री पुनीत पुत्र सीपी गुप्ता नि0 द्वितीय ब्लाॅक ई प्रथम क्राॅसिंग रिपब्लिक गाजियाबाद की सूचना पर दिनांक 21.01.14 को सै0 120 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की गाडी नं0 एचआर 82 एई 9497 चोरी कर ले जाना। जिस सम्बन्ध मंे थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
7-श्री नवीन शर्मा पुत्र शंकर शर्मा नि0 सी 22 सेै0 39 नोएडा की सूचना पर दिनांक 17.01.14 को मार्केट ग्राम बिसनपुरा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की गाडी का शीशा तोडकर मोबाइल व कागजात चोरी कर ले जाना। जिस सम्बन्ध मंे थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
8-श्री सोमनाथ बनर्जी नि0 सै0 119 नोएडा की सूचना पर दिनांक 20.01.14 को बीर बाजार सै0 62 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की गाडी का शीशा तोडकर लैपटाॅप व अन्य सामान चोरी कर ले जाना। जिस सम्बन्ध मंे थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
9-श्री मिलकत सिह पुत्र बसंत सिह नि0 बी 192 सै0 55 नोएडा की सूचना पर दिनांक 22.01.14 को बी 192 सै0 55 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की गाडी नं0 यूपी 15 एजे 4140 चोरी कर ले जाना। जिस सम्बन्ध मंे थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
दादरी 10-श्री संजीव पुत्र धर्मपाल नि0 मिलन विहार रेलवे रोड दादरी की सूचना पर दिनांक 20.01.14 को सूरज फार्म दादरी से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 नं0 यूपी 16 एएफ 8543 चोरी कर ले जाना। जिस सम्बन्ध मंे थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
सराहनीय कार्य
दादरी 1-एचसीपी श्री नरेशचन्द थाना दादारी जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा दिनांक 22.01.14 को गश्त व चैकिंग के दौरान विशाल दुर्गा मन्दिर एनटीपीसी रोड दादरी से थाना हाजा के मुकदमंे मंे वांछित चल रहे अभियुक्त संदीप पुत्र मस्तराम नि0 रजतपुर थाना धौलाना जिला हापुड को मु0अ0सं0 55/14 धारा 354क भादवि व 7/8 पोस्को अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया।