NOIDA POLICE PRESS RELEASE 4/1/14
1-उ0नि0 श्री जोगेन्द्र सिंह यादव थाना रबुपुरा जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा दिनांक 04.01.2014 को गश्त व चैकिंग के दौरान पैट्रोल पम्प वीरमपुर के पास से अभियुक्त भोला उर्फ भानू प्रताप पुत्र जोगेन्द्र सिंह नि0 वीरमपुर थाना रबूपुरा जिला गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार कर कब्जे से एक अदद तमंचा 32 बोर मय एक कारतूस जिन्दा 32 बोर नाजायज बरामद किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 4/14 धारा 25 आम्र्स एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया।
2-आरक्षी श्री सतेन्द्र सिंह थाना रबूपुरा जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा दिनांक 04.01.2014 को गश्त के दौरान ग्राम हाजीपुर से थाने के मुकदमें में वांछित चल रहे अभियुक्त महेन्द्र सिंह पुत्र दुर्गा प्रसाद नि0 ग्राम हाजीपुर थाना रबूपुरा जिला गौतमबुद्धनगर को मु0अ0सं0 192/13 धारा 306 भादवि के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया।
जेवर 3-उ0नि0 श्री विनोद कुमार देशवाल थाना जेवर द्वारा दिनांक 04.01.14 को गश्त व चैकिंग के दौरान ग्राम साबौता से थाने के मुकदमें मंे वांछित चल रहे अभियुक्त नरेन्द्र पुत्र भंवरी नि0 ग्राम साबोैता थाना जेवर को मु0अ0सं0 7/14 धारा 452/504 भादवि के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया।
बिसरख 4-उ0नि0 श्री प्रेम सिह यादव थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा दिनांक 03.01.14 को गश्त व चैकिंग के दौरान ग्राम हल्दौनी मोड से अभियुक्त श्यामवीर गुर्जर पुुुुुुुुुुुुुुुत्र महेन्द्र फौजी नि0 जलपुरा थाना बिसरख को गिरफ्तार कर कब्जे से 44 पव्वे अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का नाजायज बरामद की गयी। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 33/14 धारा 60/63 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया।
दादरी 5-उ0नि0 श्री उमेश रोरिया थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा दिनांक 04.14.14 को गश्त व चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम चैगानपुर से थाने के मुकदमें में वांछित चल रहे अभियुक्त जगन्नाथ पुत्र लिखीराम गुर्जर नि0 ग्राम चैगानपुर थाना बिसरख, जिस पर थाना दादरी से 5000रू का पुरूस्कार घोषित किया गया था, को मु0अ0सं0 294/13 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.