NOIDA POLICE SSP OFFICE – PRESS RELEASE -05/11/13

सैक्टर 20 1-श्री अतुल शर्मा पुत्र जे0एन0 शर्मा नि0 सैक्टर 50 नोएडा की सूचना

पर दि0 1.11.13 को सैक्टर 82 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी के ससुराल के घर से जेवरात

आदि चोरी कर ले जाना।

दिल्ली की सूचना पर दि0 2.11.13 को मैट्रो स्टेशन सैक्टर 15 नोएडा से अज्ञात चोर द्व

ारा वादी के दोस्त का लैपटोप चोरी कर ले जाना।

सूचना पर दि0 2.11.13 को अज्ञात चोर द्वारा वादी के घर से घरेलू सामान चोरी कर ले

2-श्री गौरव कुमार पुत्र बी0एन0नि0 एफ-71 फस्र्ट फ्लोर पांण्डव नगर

3-श्री सुशील सिंघल पुत्र ओम प्रकाश नि0 ए-63 सैक्टर 8 नोएडा की

सैक्टर 58 4-श्री सजल मित्तल नि0 ई-66 सैक्टर 61 नोएडा की सूचना पर दि0 3.11.

सूरजपुर 5-श्री शंकर लाल पुत्र निरंजन लाल नि0 सिघौली गाधी पार्क अलीगढ की

बिसरख 6-श्री वीरेन्द्र पुत्र होमसिंह नि0 नंगला रामलाल भरथना जिला

7-श्री मौहम्मद शमीम खाॅ पुत्र अजीज खाॅ नि0 ओम सांई एन्कलेव

बादलपुर 8-श्री बिजेन्द्र पुुत्र महरू नि0 अच्छेजा बादलपुर की सूचना पर दि0 2.11.

दनकोर 9-श्री अमर कुमार पुत्र राजबीर नि0 बरौला थाना सैक्टर 49 नोएडा की

13 को शोप्रिक्स माल सैक्टर 61 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की अल्टो कार नं0

डीएल 7 सीडी 7481 चोरी कर ले जाना।

सूचना पर दि0 2.11.13 को सैक्टर 144 कट के पास सहदरा को डम्फर नं0 यूपी 17 टी 5298

के चालक नाम पता अज्ञात द्वारा डम्फर को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी के लडके अविनाश

की मो0सा0 मे टककर मारकर मृत्यु कर देना तथा साथी आदेश को घायल करना मो0सा0

को क्षतिग्रस्त करना।

इटावा की सूचना पर दि0 2.11.13 को हबीबपुर मे अज्ञात वाहन चालक द्वारा वादी के भाई

नरेन्द्र सिंह 35 वर्ष की टक्कर मारकर मृत्यु कर देना।

चिपयाना बुजुर्ग की सूचना पर दि0 3.11.13 को ओमसाई एन्कलेव चिपयाना से अज्ञात

बदमाशो द्वारा छत के रास्ते वादी के मकान मे घुसकर नकदी व जेवरात व सैन्ट्रो कार की

चाबी चोरी कर ले जाना।

13 को नेशनल पैट्रो पम्प छपरौला से मो0सा0 नं0 डीएल 5 एसएन 4220 के चालक नाम पता

अज्ञात द्वारा मो0सा0 को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी के भाई सुरेन्द्र को टक्कर

मारकर घायल कर देना।

सूचना पर दि0 2.11.13 को चाघौली मोड मे अल्टो कार के चालक नाम पता अज्ञात द्वारा

वादी की कार मे टक्कर मारकर सवारी को घायल कर देना।

सराहनीय कार्य

जारचा 1-उ0नि0 श्री भीकम सिंह थाना जारचा जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा दि0 3.

11.13 को गश्त व चैकिंग के दौरान नहर पुलिया से अभि0 महताब पुत्र युनुस नि0 पटारी

थाना जारचा जिला गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार कर कब्जे से 18 पव्वे अंग्रेजी शराब के बरामद

किये गये जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 237/13 धारा 60 आबकारी अधि0 के

सैक्टर 20 2- उ0नि0 श्री सुरेश प्रताप सिंह थाना सैक्टर 20 नोएडा द्वारा दि0 2.

फेस टू 3- आरक्षी श्री गौरव राणा थाना फेस टू नोएडा द्वारा दि0 3.11.13

अन्तर्गत पंजीकृत किया गया।

11.13 को गश्त व चैकिंग के दौरान बी-2 सैक्टर 8 नोएडा से अभि0 गण 1.सूरज पुत्र

उपेन्द्र चैरसिंया नि0 झुग्गी झापेडी सैक्टर 9 नोएडा 2.महेश उर्फ विष्णु पुत्र

रामआसरे नि0 झुग्गी सैक्टर 9 नोएडा 3.सन्नी गुप्ता पुत्र रामानन्द गुप्ता नि0 बांस बल्ली

मार्किट सैक्टर 8 नोएडा 4.विजय पुत्र सुभाष नि0 झुण्डपुरा थाना सैक्टर 24 नोएडा

को गिरफ्तार कर कब्जे से एक अदद चाक(अभि0 सूरज से) नाजायज बरामद होना व एक मोबाइल व

450 रूपये सम्बन्धित मु0अ0सं0 1365/13 धारा 392/411 भादवि व मु0अ0सं0

1366/13 धारा 394/511 भादवि का इकबाल किया है जिसके सम्बन्धम मे थाना हाजा पर

मु0अ0सं0 1373/13 धारा 25/4 आम्र्स एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया।

को गश्त के दौरान वाजिदपुर गांव बिजलीघर के पास से अभि0गण 1.महेश पुत्र शिवचरन 2.

रिंकू पुत्र लखमी नि0 ग्राम वाजिदपुर नंगली थाना फेस टू को गिरफ्तार कर कब्जे से 15

पव्वे व 14 अध्धे देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद की गयी जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा

पर मु0अ0सं0 998 व 999/13 धारा 60 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.