NOIDA POLICE SSP OFFICE – PRESS RELEASE -09/11/13
सैक्टर 20 1-श्री दीपक पुत्र राममित्र मिश्रा नि0ग्राम बरौला थाना सैक्टर 49
नोएडा की सूचना पर दि0 7.11.13 को ए-110 सैक्टर 20 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी
की मो0सा0 हीरो होण्डा पैशन नं0 यूपी 16 एक्स 6011 चोरी कर ले जाना।
2-श्री अजमल अख्तर पुत्र शकीलुद्दीन नि0 बी-501 सैक्टर 19 नोएडा की
सूचना पर दि0 1.11.13 को बी-501 सैक्टर 19 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की
मो0सा0 नं0 यूपी 85 टी 8098 चोरी कर ले जाना।
सैक्टर 24 3-श्री प्रतीश शर्मा पुत्र राजेश नि0 बी-55 द्वितीय फ्लोर सैक्टर 52
नोएडा की सूचना पर दि0 26.10.13 को बी-55 सैक्टर 52 से अज्ञात चोर द्वारा वादी के
मकान से लैपटाप व मोबाइल फोन चोरी कर ले जाना।
4-श्री आनन्द कुमार पुत्र भूषण सिंह नि0 जी-237ए सैक्टर 12
नोएडा की सूचना पर दि0 31.10.13 को सैक्टर 12 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की
मो0सा0 डिस्कवर नं0 यूपी 16 एएच 5709 चोरी कर ले जाना।
5-श्री रंजन कुमार मुखर्जी नि0 ए-502 सैक्टर 61 नोएडा की सूचना पर
दि0 8.11.13 को ए-4 सैक्टर 34 के सामने से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मारूति 800 नं0
डीएल 2 सीजी 2234 चोरी कर ले जाना।
फेस टू 5-श्री इसरार खाॅन पुत्र मौलवी खान नि0 छलेरा थाना सैक्टर 39
नोएडा की सूचना पर दि0 7.11.13 को सैक्टर 135 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की
मो0सा0 टीवीएस नं0 यूपी 16 एक्यू 8479 चोरी कर ले जाना।
6-श्री सुधीर पुत्र जयभगवान नि0 कुआ खेडा नंगला सहारनपुर की
सूचना पर दि0 7.11.13 को पाकेट 7 सैक्टर 82 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की
मो0सा0 नं0 यूपी 11 एक्स 8641 चोरी कर ले जाना।
सैक्टर 39 7-श्री अभिषेक गुप्ता पुत्र राजकिशोर गुप्ता नि0 सी-211 गली नं0 11
सदरपुर कालोनी की सूचना पर दि0 2.11.13 से बोटेनिकल गार्डन से अज्ञात चोर द्वारा वादी
की मो0सा0 बजाज डिस्कवर रंग काला नं0 यूपी 16 एपी 4358 चोरी कर ले जाना।
8-श्री मनोहर सिंह पुत्र वीरपाल सिंह नि0 ककोड बुलन्दशहर की सूचना
पर दि0 5.11.13 को सलारपुर से अज्ञात चोर द्वारा वादी के भाई की मो0सा0 नं0 यूपी
81 एक्स 1003 चोरी कर लेे जाना।
9-श्री सुशांत पुत्र पिताम्बर नि0 गढी चैखंडी नि0 एस-68 नोएडा की
सूचना पर दि0 7.11.13 को सी’-64 सैक्टर 39 से अज्ञात चोर द्वारा वादी की होण्डा एक्टिवा
नं0 यूपी 16 एएल 9098 चोरी कर ले जाना।
कासना 10-श्री संजय रावत पुत्र गुमान सिंह रावत नि0 सी-59 मित्रा सोसाइटी कासना
की सूचना पर दि0 8.11.13 को एनएसजी चैराहा के पास अज्ञात ट्रैक्टर चालक द्वारा ट्रैक्टर
को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी की पत्नी किरण रावत को टक्कर मारकर घायल करना जिसकी
इलाज के दौरान मृत्यु हो जाना।
11-श्री चैनपाल सिंह भाटी पुत्र रतन ंिसंह नि0 बिरोण्डा थाना कासना
जिला गौतमबुद्धनगर की सूचना पर दि0 6.11.13 को मेरिडियन ब्लू प्लाजा पार्किंग कमर्शियल
बेल्ट से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मारूति अल्टो नं0 यूपी 16 यू 0795 चोरी कर ले जाना।
जारचा 12-श्री वासुदेव लेखपाल ग्राम छायसा तहसील दादरी की सूचना पर दि0 8.
11.13 को ग्राम छायसा मे अभियुक्त कालूराम ग्राम प्रधान छायसा थाना जारचा द्वारा
स्कूल की भूमि की नीलामी कर प्राप्त धनराशि का गबन करना।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.