Noida police swung into action in to gather information in #freedom251 issues @sspnoida

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

दिल्ली स्थित कंपनी ऐडकॉम ने जहाँ फ्रीडम 251 स्मार्टफोन आरोप लगाया है कि फ्रीडम 251 स्मार्टफोन बेचने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स को उसने 3,600 रुपये प्रति मोबाइल के हिसाब से 1,000 हैंडसेट बेचे थे वही नॉएडा की फेस टू स्थित cyfuture कंपनी ने रिंगिंग बेल्स पर चीटिंग का आरोप लगाया है जिसकी जाँच नॉएडा पुलिस कर रही है पुलिस रिंगिंग बेल्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर चुकी है ………नॉएडा के NSEZ में स्थित कंपनी Cyfuture जिसके साथ रिंगिंग बेल्स ने फरवरी के शुरूआती दौर में एक वर्ष के लिए एग्रीमेंट किया था जिसमे इस कंपनी को कॉल सेंटर के माघ्यम से लोगों को कॉलिंग करनी थी इस कंपनी के CEO की माने तो रिंगिंग बेल्स का एक करोड़ से भी अधिक लोगो से पैसा लेकर ठगने का इरादा था रिंगिंग बेल्स के हुए एग्रीमेंट के बाद इन्होंने ये कॉल सेंटर खोला था जिसमे करीब 125 लोगो को कॉलिंग के लिए रखा गया था वही रिंगिंग बेल्स कंपनी अब तमाम किये गए एग्रीमेंट को केंसिल कर कम्पनियो और तमाम ग्राहकों को पैसा लौटाकर विवाद से निपटने की कोशिशों में लगी वही अब नॉएडा पुलिस रिंगिंग बेल्स कंपनी की जाँच तकरीबन पूरी कर चुकी है और मामला दर्ज करने की कवायत शुरू कर दी है ……

 

 

 

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=3hI67_GCUiQ&w=420&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.