NOIDA POLICE TO HAVE CAMERAS ON UNIFORM TO MONITOR STAFF ACTIONS @sspnoida

NOIDA ROHIT SHARMA

उत्तर प्रदेश में पहली बार किसी जिले की पुलिस ख़ुफ़िया कैमरे से लैस होकर सड़को पर उतरी है ….. ये पुलिस हाईटेक सिटी नोएडा की है…… जो लोगो की हर हरकत को कैमरे में कैद कर बतौर सबूत पेस करेगी ….ये है नॉएडा पुलिस जोकि अब सड़को पर चेकिंग के समय चैक करने वाली प्रत्येक गाड़ी को अपनी वर्दी में लगे कैमरे में कैद कर रही है पुलिस  अधिकारियो की माने तो इससे पुलिस की कार्यशैली भी सामने आएगी की वो आम जनता से कैसे बात करती है हम आपको बतादे कि अब इस कैमरे में आपकी वीडियो और वाइस रिकॉर्डिंग दोनों ही हो रही है जिससे पुलिस और जानत के बीच की हर हरकत रिकॉर्ड होगी और अगर ये परीक्षण सफल रहा तो जिले के हर पीसीआर पे तैनात पॉलिस कर्मियो को ये कैमरा दिया जायेगा साथ ही हर थाने में पुलिस कर्मियो को ट्रेनिंग दी जायेगी  जी हां अपने देखा अब नॉएडा पुलिस कैसे आपकी वीडियो बनाएगी और क़ानूनी तौर पर पुलिस इसका इस्तेमाल करेगी यदि आपकी गाड़ी में अब कुछ भी पुलिस के हाथ लगेगा उसको अब आप मना नहीं कर सकेंगे

 

 

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=F9CzGRpsxsI&w=420&h=315]


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.