नोएडा विधायक द्वारा यादव सिंह की सी.बी.आई. जाँच की मांग नोएडा की विधायक विमला बाथम

Galgotias Ad

 

नोएडा विधायक द्वारा यादव सिंह की सी.बी.आई. जाँच की मांग नोएडा की विधायक विमला बाथम ने उ०प्र० के राज्यपाल, भारत के गृहमंत्री, प्रदेश के मुख्यमंत्री आदि से नोएडा प्राधिकरण के भ्रष्ट मुख्य अभियन्ता यादव सिंह के केस की जाँच सी.बी.आई. द्वारा करने की मांग की वर्तमान में यादव सिंह केस की जाँच एस.आई.टी. (विशेष जाँच दल) कर रही है, जिसने अपनी तीसरी अन्तरिम रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौपतें हुये उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार द्वारा इस जाँच दल की सिफारिशों को न मानकर उल्टा भ्रष्टाचारी को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुये, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से सी.बी.आई. द्वारा निश्पक्ष जाँच कराने का अनुरोध किया है।

ज्ञात हो कि यादव सिंह के नोएडा स्थित निवास पर पिछले वर्ष आयकर विभाग ने छापा मारकर बारह करोड़ का अवैध काला धन तथा करो़ड़ों के जेवरात बरामद किये थे। प्रदेश की वर्तमान सरकार ने अभी तक यादव ंिसंह पर न कोई आपराधिक मामला दर्ज किया है और न ही कोई कार्यवाही की है। केवल उसे सस्पेण्ड कर एक सदस्यीय जाँच आयोग बनाया है। यद्यपि सी.बी. आई. द्वारा इस महा भ्रष्टाचार के मामले की जाँच की मांग जनता निरन्तर करती रही है किन्तु उत्तर प्रदेश की सपा सरकार की अनुमति और सिफारिश के बिना यह अब तक सम्भव नही हो सका है। इससे स्पष्ट होता है कि प्रदेश की वर्तमान सपा सरकार ऐसे घोटाले बाजों को खुला संरक्षण दे रही है, जिससे उसकी भी इस मामले में संलिप्त होने का सन्देह होता है। विधायक विमला बाथम ने उ०प्र० के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, भारत सरकार आदि से विनम्र अनुरोध किया है कि वे जल्द से जल्द इस मामले में हस्तक्षेप करंे और जनहित में इस घोटाले की जाँच सी.बी.आई. द्वारा करवाने का आदेश दें।

Comments are closed.