व्यापारी वैलफेयर एसोशिएशन के सचिव अरुण शर्मा की अध्यक्षता में सोशल टास्क फ़ोर्स की कोर कमेटी की बैठक हुई
व्यापारी वैलफेयर एसोशिएशन के सचिव अरुण शर्मा की अध्यक्षता में सोशल टास्क फ़ोर्स की कोर कमेटी की बैठक हुई
आज एनईए के कार्यालय सैक्टर-6 पर व्यापारी वैलफेयर एसोशिएशन के सचिव अरुण शर्मा की अध्यक्षता में सोशल टास्क फ़ोर्स की कोर कमेटी की बैठक हुई जिसमें नोएडा के अव्यवस्थित यातायात को सुधारने के क्रम में सभी सदस्यों ने अपने विचार रखे। जिसके उपरांत निर्णय लिया कि यातायात सुधार के लिए नोएडा प्राधिकरण, एसएसपी, आरटीओ व एसपी यातायात के साथ सामूहिक बैठक कर इनके समक्ष सुझाव व माँग रखी जाएँगी। जिसके अंतर्गत सभी चौराहों पर लगे सभी ट्रेफिक सिग्नल ठीक कराये जायें, व्यस्त चौराहों और तिराहों पर हर समय निश्चित स्थान पर पुलिस कर्मी उपस्थित हों, यातायात उल्लंघन करने वाले चालकों का चालान अवश्य किया जाय, सभी चौराहों पर कैमरे लगाकर निगरानी की जाय व नियम न मानने वालों के घर चालान भेजे जाएँ, मुख्य मार्गों के किनारे खड़े होने वाले वाहनों के लिए अलग से मार्किंग की जाए व उसके बाहर खड़े होने वाले वाहनों का चालान किया जाय, ऑटो चालकों के खड़े होने के लिए अलग से नियंत्रण रेखा बनाई जाय व जिन ऑटो पर रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित नहीं है उन्हें दण्डित किया जाए, एक्सीडेंट में वाहन द्वारा किसी की मृत्यू होने पर चालक पर धारा 307 में मुकदमा दर्ज हो आदि। साथ ही टास्क फ़ोर्स के लोग सम्बंधित अधिकारीयों को न्योता देंगे कि उन्हें यदि आवश्यकता हो तो दस से पन्द्रह सदस्य माह में एक सप्ताह प्रतिदिन सड़क पर उनका समय बद्ध दो से चार घंटे के लिए साथ देने को तैयार हैं। यातायात अधिकारी से यह भी अनुरोध किया जायेगा कि टास्क फ़ोर्स के सदस्य प्रतिदिन ऐसे फोटोग्राफ, वीडियो क्लिप व नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के नंबर उपलब्ध कराएगी जिससे उनको चालान घर भेजकर उन्हें दण्डित कर सुधारा जा सके। टास्क फ़ोर्स के संयोजक यू के भारद्वाज ने बताया कि आगे की रणनीति के लिए कोर कमेटी बनाई है जिसमें विपिन मल्हन, आर एल लवानिया, ओमवीर अवाना, वीके सेठ, अरुण शर्मा व जगवीर खटाना हैं एवँ करीब सौ सदस्यों की टास्क फ़ोर्स है जो यातायात में सुधार होने तक कार्य करती रहेगी। बैठक में उक्त के अलावा राजा भाटी, अतुल गौड़, भूपेन्द्र शर्मा, महेश शर्मा, करुणेश शर्मा व संजय सन्देश उपस्थित रहे।

Comments are closed.