रेमेडिसविर इंजेक्शन की ब्लैक मार्केटिंग की तो होगी एनएसए के तहत कार्यवाही, कई लोगो के फ़ोन लगाए गए सर्विलांस पर
Ten News Network
रेमेडिसविर इंजेक्शन की ब्लैक मार्केटिंग करनेे को लेकर अलीगढ़ के डीएम चंद्रभूषण सिंह ने रासुका के तहत कार्यवाही करने को कहा है इसके साथ ही कई लोगो के फोन नंबर सर्विलांस पर भी लगाए गए है। डीएम अलीगढ़ ने रेमेडिसविर इंजेक्शन की ब्लैक मार्केटिंग रोकने के लिए तेज तर्रार एडीएम वित्त व राजस्व को दी है जिम्मेदारी।
चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि हमारे अथक प्रयास से अलीगढ़ जनपद को 500 डोज रेमेडिसविर इंजेक्शन की प्राप्त हो सके इसको लेकर हम प्रयास कर रहे है। इसके साथ ही डीएम ने कहा कि जो लोग मेडीकल स्टोर द्वारा रेमेडिसविर इंजेक्शन की बिक्री कर रहे है ड्रग इंस्पेक्टर उसकी सूची व विवरण बनाकर एडीएम वित्त व कंट्रोल रूम को देंगे।
जिससे उसका कंट्रोल रूम के द्वारा सत्यापन किया जा सके कि मेडीकल स्टोर/थोक विक्रेता उसे जरूरतमंद को दे रहे है और मूल्य से अधिक तो नही लिया है अगर सत्यापन में ब्लैक मार्केटिंग की शिकायत प्राप्त हुई तो दवा विक्रता के खिलाफ एफआईआर व रासुका की कार्यवाही की जाएगी।
इतना ही नही डीएम चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि अलीगढ़ जनपद में रेमेडिसविर इंजेक्शन के ब्लैक मार्केटिंग की सूचनाएं मिल रही है। इंजेक्शन की ब्लैक मार्केटिंग को रोकने के लिए कुछ लोगो के फोन नंबर सर्विलांस पर लगाये जा रहे है। यदि काला बाजारी की बात आती है तो उनके विरूद्ध एफआईआर करते हुए रासुका की कार्यवाही की जाएगी।