यथार्थ वैलनेस अस्पताल ने 28 जून को अस्पताल के सभागार में विष्व मधुमेह दिवस बडे उत्साह के साथ मनाया
यथार्थ वैलनेस अस्पताल ने ष्षनिवार 28 जून को अस्पताल के सभागार में विष्व मधुमेह दिवस बडे उत्साह के साथ मनाया । इस अवसर पर अस्पताल के प्रबंध निदेषक डाॅ0 कपिल त्यागी ने बताया कि मधुमेह एक आधुनिक जीवन ष्षैली रोग महामारी के रुप मे फैल रहा है सारी दुनिया मे 35 करोड रोगीयों मे लगभग 9 करोड मधुमेह के रोगी भारत में है । विष्व मधुमेह दिवस का मुख्य उद्धेष्य से जन मानस को इस महामारी से जागरुक करना है उद्धेष्य की पूर्ति के लिए आज यथार्थ वैलनेस अस्पताल सेक्टर 110 नोयडा मे लगभग 100 से अधिक लोगों का परिक्षण किया एवं परिचर्चा का भी आयोजन किया गया जिसमें डाॅ0 मन्जू त्यागी ने मधुमेह के लक्षण व पहचान , डाॅ0 निषान्त बेनीवाल ने मधुमेह के उपचार तथा डाॅ0 अनिल चतुर्वेदी ने जीवन ष्षैली एवं रोग की रोकथाम की विस्त्त जानकारी प्रदान की । लगभग 100 से अधिक लोगों ने इस मधुमेह षिविर का लाभ उठाया ।
इस अवसर पर मधुमेह पर पूर्ण नियन्त्रण करने वाले तीन रोगीयों को पुस्तके प्रदान की गई ।
डाॅ0 कपिल त्यागी ने बताया कि यथार्थ अस्पताल नियमित ,निरन्तर एवं अपने सामाजिक दायित्व के प्रति सजग हैं तथा आगामी 1 जुलाई को डाॅक्टर दिवस भी अस्पताल में मनाया जायेगा ।
Comments are closed.