पत्नी और बेटी की हत्या कर नितिन रोहिल्ला ने की कार में आत्महत्या।

Galgotias Ad

20 जुलाई की शाम तकरीबन 8 बजे नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर जीरो प्वाइंट के समीप एक वैगनआर कार में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। कार नंबर के आधार पर कार में मरने वाले की पहचान नितिन रोहिल्ला निवासी प्रतीक लोरियल अपार्टमेंट सेक्टर 120 नोएडा के रूप में हुई। जांच में पता चला कि उसने अपनी पत्नी पारुल व 4 वर्षीय बच्ची आइसी की हत्या करने के बाद घर को बाहर से बंद कर गायब हो गया था। उसकी पत्नी व बच्ची के शव को पुलिस ने तीन दिन बाद कमरे से बाहर निकाला था। पुलिस को इसकी सूचना पारूल के परिजनों ने दी। मरने से पहले नितिन ने अपने साले के पास फोन किया था और सब कुछ खत्म होने की बात कही थी। नितिन सूरजपुर स्थित यमहा फैक्ट्री में मैकेनिकल इंजीनियर था। आए दिन पत्नी से विवाद के चलते उसने पहले पत्नी और बेटी की हत्या कर खुद भी कार में आग लगाकर खुदकुषी कर ली। पुलिस ने नितिन के पिता के नमूने को लेकर डीएनए जांच के लिए भेजा था। जांच में नितिन का नमूना उसके पिता के नमूने से मेल खा गया है।

Comments are closed.