पीके के विरोध एवं समर्थन का दौर जारी

Galgotias Ad

ग्रेटरा नोएडा। बॉलीवुड कलाकार आमिर खान की फिल्म पीके के विरोध एवं समर्थन का दौरान दिन पर दिन बढता जा रहा है। फिल्म को लेकर सुलगी चिंगारी का असर बुधवार को दादरी एरिया में भी देखने को मिला। जहां एक तरफ एक संगठन ने फिल्म से निकले विचार का समर्थन किया वहीं दूसरी ओर एक संगठन के कार्यकर्ताओं ने रोड पर फिल्म कलाकार आमिर खान के विरोध में नारे लगाए।
बुधवार सुबह दादरी एरिया के पटवारी बाग पर गऊ रक्षा हिंदू दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष वेद नागर के नेतृत्व में पीके फिल्म का विरोध करते एकत्र हुए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि फिल्म में दिखाए गए विचारों द्वारा हिन्दूओं की भावनाओं को भडकाया जा रहा है और उन्हें ठेस पहुंचाई जा रही है। जिला प्रशासन को तत्काल प्रभाव से जिले में पीके फिल्म को दिखाए जाने पर रोक लगानी चाहिए। यदि रोक नहीं लगाई जाती है तो गऊ रक्षा हिन्दू दल बडा विरोध प्रदर्शन कर स्वयं रोक लगाएगी। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। वहीं दूसरी ओर दादरी गौतमपुरी में डाॅ. भीमराव अंबेडकर मानव कल्याण समीति के सदस्यों ने एक पत्रकार वार्ता कर फिल्म का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि फिल्म को पूरी तरह वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं बुद्धिवाद पर बनाया गया है। जिसे देखकर लोगों के बीच फैल रहा अंधविश्वास निकल रहा है। इसके अलावा कुछ धर्म गुरू इस फिल्म का केवल इस लिए विरोध कर रहे हैं। क्योंकि इस फिल्म के आने के बाद से उनके द्वारा चलाई जा रही अंधविश्वास की दुकानदारी में काफी हद तक गिरावट आई है।

Comments are closed.