विकास भवन में होगा सांस्कृतिक प्रोग्राम

ग्रेटर नोएडा। विकास भवन में आज नए साल के उपलक्ष्य में पहली बार सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विकास भवन के सभी कर्मचारी और अधिकारी हिस्सा लेंगे और सांस्कृतिक प्रोग्राम भी प्रस्तुत करेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी माखन लाल गुप्ता ने बताया कि विकास भवन का ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा। अभी तक इस तरह का प्रोग्राम यहां नहीं आयोजित किया गया था। नए साल पर सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को एक साथ बैठने का मौका मिलेगा। नेहरू युवा एवं सांस्कृतिक केन्द्र के माध्यम से कल्चरल प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान स्वच्छता पर अधारित प्रोग्राम की प्रस्तुति की जाएगी और भाषण भी दिए जांएगे। इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को एक प्लेटफार्म पर लाना है।

Comments are closed.