Painting exhibition

Galgotias Ad

Painting exhibition
आदमी ने पहली जो लकीर खीची वह कला की प्रथम अभिव्यक्ति थी। जिस ने बाद में तस्वाीरों का रुप लिया और फिर कल्पना की उड़ान संस्कारित होती मानव जीवन को उत्कृश्टता प्रदान करती गयी। विचार माडर्न आर्ट प्लस गैलरी में आये देष के मूर्घन्य कलाकारों ने व्यक्त किया। गैलरी में उत्तर प्रदेष के सवा सौ से भी अधिक कलाकारों के समकालीन कला पर आयोजित पेंटिंग एग्जीविषन का उद्घाटन प्रसिद्ध मूर्तिकार राम वी0 सुतार और कलाकार प्रतुल दास ने किया इस अवसर पर डा0 रामषब्द सिंह को कला गौरव सम्मान से नवाजा गया। प्रसिद्ध कलाकार हरिपाल त्यागी, मांगेराम षर्मा, षेर सिंह कुक्कल, सिराज सक्सेना, दिनेष पटेल, नवल किषोर, डा0 नीतू वषिश्ठ, सहित दर्जनों प्रसिद्ध कलाकार व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। गाजियाबाद के हिड़न पार क्षेत्र में धर्मवीर एजुकेषनल एण्ड मेडिकल रिसर्च ट्रस्ट द्वारा स्थापित माडर्न आर्ट प्लस गैलरी में आयोजित यह पेंटिंग एग्जीविषन 25 मार्च तक चलेगी। इस अवसर पर आए गणमान्य नागरिकों ने प्रदर्षनी का सभी ने खूब लुत्फ उठाया। सभी ने हिड़न पार में आर्ट एण्ड कल्चर सेन्टर के रुप में उभरते माडर्न आर्ट प्लस गैलरी के प्रयासों को सराहा। प्रदर्षनी में उत्तर प्रदेष के नामी गिरामी कलाकारों राम वी0 सुतार, प्रो0 रामचन्द्र षुक्ल, डा0 मनमोहन सरल, मो0 अनसारि, मुकेष मिश्रा, पं0 राम बहादुर द्विवेदी, दीप्तो नारायण चट्टोपाध्याय, हरिपाल त्यागी, बिनाय वर्गीज, प्रो0 मंजुला चतुर्वेदी, डा0 षिव नाथ राम, प्रो0 हीरालाल प्रजापति, डा0 नरेन्द्र सिंह, डा0 नीलिमा गुप्ता, षेर सिंह कुक्कल, जगदीष यादव, डा0 रामकुमार प्रिंस, डा0 नीतू वषिश्ठ, डा0 अध्त लाल, डा0 कामिनी बघेल सहित कई अन्य चर्चित व नए कलाकारों की पेंटिंग प्रदर्षित की गयी है। कुमार अमिताभ कार्यकारी निदेषक धर्मवीर एजुकेषनल एण्ड मेडिकल रिसर्च ट्रस्ट

Comments are closed.