पेंशन धारको ने केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी माँगों को लेकर किया दिल्ली में प्रदर्शन
Lokesh Goswami Ten News Delhi :
दिल्ली के रामलीला मैदान में पेंशन धारको ने केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया । दरसल अशोक राउत ने बताया कि पेंशन धारकों को 200 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक पेंशन मिल रही है। पेंशन धारकों को उनके द्वारा जमा किए गए पेंशन फंड पर मिलने वाले ब्याज के हिसाब से भी पेंशन नहीं मिलती है।
जो लोग समर्थ हैं, उनकी स्थिति फिर भी ठीक है, लेकिन जो लोग गांव में हैं उनकी स्थिति इतनी खराब है कि वह दो टाइम की रोटी भी नहीं जुटा पाते है । भारत सरकार के पास पेंशनर्स से जमा किए गए फंड के तहत 2 लाख करोड़ से अधिक रुपये जमा हैं, जिस पर सरकार ब्याज कमा रही है, लेकिन इसके हकदारों को उचित पेंशन नहीं दी जा रही है। संघर्ष समिति की मांग है कि सरकार कम से कम 7500 बेसिक पेंशन और महंगाई भत्ता दे। जिन पेंशनर्स को ईपीएस-95 योजना में शामिल नहीं किया गया है उन्हें एक्स पोस्ट फक्टो सदस्य बनाकर पेंशन योजना में लाया जाए। सभी एपीएस-95 पेंशनरों व उनकी पत्नी को मुक्त वैद्यकीय सुविधाएं दी जाए। 20 साल तक काम करने वाले पेंशनर्स को नियमानुसार दो साल का वेटेज दिया जाए।सुप्रीम कोर्ट ने जो निर्णय लिया है आयत पेंशन के मामले में कुछ निर्णय को कंटेंट ऑफ कोर्ट करके जो भी पाया है उस सर्कुलर को वापस ले और हमारी मांगे हैं सारे जेस्ट नागरिकों को हेल्थ के लिए फ्री मेडिकल दिया जाये अगर सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी तो हम इस सेशन तक वेट करेंगे उसके बाद जितने हमारे देश में सांसद हैं उनसे हम अपील करेंगे। हमारी परेशानियों को सॉल्व करो या तो हमारे लिए संसद बंद करो अगर आप से नहीं होता है तो अगले इलेक्शन में आप के खिलाफ प्रचार हम करेंगे |