लोग डेंगु और चिकनगुनिया से बेहद परेशान .

By Shravan Kumar Sharma
लोग डेंगु और चिकनगुनिया से बेहद परेशान हैं .दिल्ली नोयड़ा ,गाजियाबाद और देश के अन्य राज्यों में भीड़ लगी है मरीजों कीं .लोगों को वार्ड तो दूर कोने में भी जगह नसीब नहीं है .दिल्ली के मुख्य मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री चुनावों में व्यस्त हैं ,फुरसत नही है दिल्ली देखने की ,मरीजों से मिलना तो बड़ी बात है .ये क्या हो गया ,लोगों ने तो बडी उम्मीद से वोट दिये थे .ये तो लगभग ठग निकले .पर इससे पह ले लोक सभा चुनाव में 7 सांसद भी जिताये थे ,वे कहां गायब हो गये ?उनकी भी तो केन्द्र में सरकार है, एक उप राज्यपाल है ,केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री है .यदि एक सरकार निकम्मी है तो क्या एल 0 जी 0 एक दो बैठक कर अधिकारियों से काम नही ले सकते ?या केवल रायता फैलाने कीं जुम्मेदारी ही उन्हें दी गयी है .आई ए ऐस अधिकारी हैं ,क्या वे भूल गयें हैं कि विषम परिस्थितियों और संकट में कैसे काम लिया जाता है और दोषारोपण करना अच्छे प्रशासक का गुण नहीं है .काश मोदी सरकार ने इस मामले में संवेदन शीलता दिखाई होती तो लोगों का दिल जीत लिया होता ,जी एस टी से भी बड़ा काम माना जाता .स्वास्थ्य मंत्री तो आर एस एस से हैं ,स्वयं सेवक हैं .सेवा का दुर्लभ अवसर है ,वो भी सरकारी साधनों से .मत चुके चौहान .