पीएम समेत केंद्रीय मंत्रियों ने की जम्मू कश्मीर के नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक , पढें बड़ी खबर

Ten News Network

नई दिल्ली :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में अपने आवास पर जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में आठ दलों के 14 नेता शामिल हुए।

इस बैठक में शामिल नेताओं में जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला, उनके पुत्र व पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद प्रमुख हैं। भाजपा की ओर से बैठक में जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रवींद्र रैना, पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता और निर्मल सिंह भी शामिल हुए।

इसके साथ ही इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह सहित पीएमओ और केंद्रीय गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित किए जाने के 434 दिन बाद यह पहली ऐसी बैठक है, जिसकी अध्यक्षता खुद प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं।

बता दें, सरकार ने पांच अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्‍म किया था। साथ ही राज्य को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के रूप में दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था।

यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब एक दिन पहले ही परिसीमन आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जम्मू-कश्मीर के सभी उपायुक्तों के साथ मौजूदा विधानसभा क्षेत्रों के पुनर्गठन और सात नई सीटें बनाने पर विचार-विमर्श किया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.