प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक पहुँचे गुरुद्वारा रकाबगंज , गुरु तेगबहादुर को दी श्रंद्धाजलि

ROHIT SHARMA

नई दिल्ली :– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह सुबह दिल्ली स्थित गुरुद्वारा रकाबगंज पहुंचे , यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु तेगबहादुर को श्रद्धाजंलि दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये दौरा अचानक तय हुआ था. पीएम मोदी ने गुरुद्वारा रकाबगंज में मत्था टेका. उन्होंने गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि दी।

 

बता दें कि जब प्रधानमंत्री मोदी यहां पहुंचे तो यहां कोई विशेष पुलिस बंदोबस्त नहीं थी और न ही किसी तरह का ट्रैफिक डायवर्जन किया गया था. प्रधानमंत्री सुबह सुबह कड़ी सर्दी के बीच सामान्य व्यक्ति की तरह गुरुद्वारा रकाबगंज पहुंचे और शीश नवाया।

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये दौरा अचानक तय हुआ था. इसलिए गुरुद्वारे के आस-पास कोई विशेष सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रकाबगंज के दौरे की तस्वीरें जारी की है. इसके अलावा उन्होंने गुरुमुखी भाषा में संदेश भी दिया है।

 

 

रकाबगंज गुरुद्वारे के दौरे की जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज सुबह मैंने ऐतिहासिक गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में प्रार्थना की, जहां श्री गुरु तेगबहादुर जी के पवित्र शरीर का अंतिम संस्कार किया गया था. मैं बेहद खुश महसूस कर रहा हूं, दुनिया के लाखों लोगों की तरह मैं भी श्री गुरु तेगबहादुर जी के करुणा से प्रभावित और प्रेरित हूं।

 

 

पीएम मोदी ने कहा कि ये गुरु साहिब की विशेष कृपा है कि हमारी सरकार के कार्यकाल में हम गुरु तेगबहादुर जी का 400वां प्रकाश पर्व मनाएंगे. आइए इस एतिहासिक मौके गुरु तेगबहादुर जी के आदर्शों को याद करते हुए मनाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.