बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक: पीएम मोदी के स्वागत में महिलाओं ने गाये छठ गीत

Ten News Network

New Delhi: भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज नयी दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की गई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचने पर बिहार के सबसे प्रसिद्ध छठ पूजा के गीतों के साथ उनका स्वागत किया गया, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठ पूजा का गीत गाने वाली महिलाओं को धन्यवाद दिया।

दिल्ली प्रदेश भाजपा की ओर से कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी नेताओं का ढोल-नगाड़े और नारेबाजी के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान वहां कुछ महिलाएं छठ पूजा की सामग्री के साथ छठ से जुड़े पारंपरिक गीत गाती नजर आईं। यहां एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है जिसमें कोविड टीकाकरण सहित केंद्र सरकार की अन्य उपलब्धियों का बखान किया गया है।

आपको बतादें की इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति पर मंथन हुआ है । साथ ही हाल ही में तीन लोकसभा व विधानसभा की उपचुनाव के नतीजों पर भी चर्चा की गई। बीजेपी कार्यसमिति की यह बैठक दो साल बाद आयोजित की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.