भारत में आज से शुरू होने जा रहा टीकाकरण दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान होने वाला है, जिसका उद्घाटन डिजिटल माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे ।
आज से कोरोना वायरस बनाम मानव की जंग निर्णायक मोड़ पर आने वाली है, आज हमारे भारत देश ने दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान हेतु कमर कस ली है।
बता दें कि आज शनिवार, 16 जनवरी की सुबह 10:30 बजे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस टीकाकरण के प्रथम चरण का उद्घाटन करने वाले हैं।
जानकारी के अनुसार कि टीकारण के प्रथम चरण में तीन करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाना है।
प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी हुए बयान में बोला गया कि, “भारत में शुरू हो रहा टीकाकरण दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान होगा, यह अभियान देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक साथ शुरू होने वाला है,हमने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।”
इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन के अध्यक्ष डाॅo हर्षवर्धन ने 15 जनवरी शुक्रवार को देश में टीकाकरण की तैयारियों की समीक्षा की थी और निर्माण भवन में स्थापित कोविड कंट्रोल रूम का भी मुआयना किया था।
देश में जिन दो टीकों के आपातकालीन प्रयोग को अनुमति मिली है,इनमें सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड एवं भारत बायोटेक की कोवैक्सीन शामिल है। यहां आपको जानकारी के लिए बता दें कि कोवैक्सीन पूरी तरह स्वदेशी वैक्सीन है और कोविशील्ड टीके को ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका ने विकसित किया है, जिसको भारत में सीरम इंस्टीट्यूट बनाने में लगी है।
इन टीकों के असर एवं अफवाहों को देखते हुए डाॅo हर्षवर्धन ने ज़ोर देते हुए कहा कि दोनों टीके पूरी तरह सुरक्षित एवं प्रभावी हैं।
कोरोना महामारी को नियंत्रित करने में इन दोनों टीकों की एक बेहद महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है।