New Delhi: रविवार को नई दिल्ली में हुयी बीजेपी कार्यकारिणी बैठक के समापन संबोधन में प्रधानमंत्री ने एक बड़ा मंत्र सभी कार्यकर्ताओं को दिया।
प्रधानमंत्री ने पार्टी के इतिहास को रेखांकित करते हुए कहा कि भाजपा ने आज केंद्र में जो स्थान पाया है, उसका बहुत बड़ा कारण है कि पार्टी प्रारंभिक काल से लेकर अभी तक सामान्य व्यक्ति से हमेशा जुड़ी रही है। कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि सेवा ही सबसे बड़ी पूजा है। पीएम ने कहा इस कोरोना काल में कार्यकर्ताओं ने सेवा की नई संस्कृति की शुरुआत की है।
समापन के बाद मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा की बीजेपी पंजाब में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बैठक के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा की पांच राज्यों यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, मणिपुर की तरफ से रिपोर्टिंग की गई। इन राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनावों पर भी चर्चा हुई।
बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की शुरुआत राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के संबोधन से हुई। पार्टी की इस बैठक का समापन प्रधानमंत्री के संबोधन के साथ हुआ।