किसानों को रोकने के लिए दिल्ली सिंघु बॉर्डर पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, संघर्ष जारी

ROHIT SHARMA

नई दिल्ली :– कृषि कानूनो के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान सिंघु बॉर्डर पर पहुंच चुके हैं यहां से किसानों को खदेड़ने के लिए लगातार आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं।

 

सुरक्षा बलों ने तमाम तरह के उपायों को अपनाकर किसानों को सिंघू बार्डर पर कुछ पीछे धकेल दिया है, लेकिन यहां पर दिल्ली आने के लिए किसान लगातार संघर्ष कर रहे हैं. वहीं पुलिस और सुरक्षा के जवान किसानों को किसी भी कीमत में दिल्ली में नहीं घुसने देना चाहते हैं।

किसान पानीपत से आगे बढ़ गये हैं. जिनको रोकने के लिए सोनीपत के आसपास भारी संख्या मं पुलिस और सुरक्षा के जवानों को तैनात किया गया है. लेकिन किसोनों को रोकने में सुरक्षा बल नाकाम दिखाई दे रहे हैं. सभी किसान अपने ट्रैक्टर ट्रोलियों के साथ लगातार आगे बढ़ रहे है. किसानों का कहना है कि आज किसी अभी हालत में दिल्ली पंहुच कर दिखाएंगे।

 

दिल्ली पुलिस ने सिंधु बॉर्डर पर कुछ किसानों से बात की है. पुलिस ने किसानों को वापस जाने की अपील की और कोरोना नियमों का पालन करने को कहा. हालांकि, किसान दिल्ली जाने पर अड़ गए हैं और पुलिस की बात नहीं मान रहे हैं. किसानों का कहना है कि हम दिल्ली जाकर रहेंगे चाहे कुछ भी हो जाए. सरकार हमारी बात नहीं सुन रही है और हम दिल्ली के रामलीला मैदान में ही जाकर रुकेंगे।

 

दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर भी हालात तनावपूर्ण रहे. अब आज यूपी के किसान भी सड़कों पर उतरेंगे. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि यूपी का किसान सड़क पर उतरेगा. टिकैत के मुताबिक आज सुबह 11 बजे से बहुत बड़ा प्रदर्शन होगा. राकेश ने कहा कि यूपी के किसान दिल्ली-देहरादून हाईवे को जाम करेंगे। बता दें कि प्रदर्शन के कारण एनसीआर में पहले से ही मेट्रो सेवा बाधित है और नोएडा से दिल्ली मेट्रो नहीं जा पा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.