दिल्ली :– दिल्ली पुलिस ने अपने अधिकारियों के लिए एडवाइजरी जारी की है | पुलिस विभाग को अपने अधिकारियों और कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. साथ ही कैदियों को कोर्ट में न लाकर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए उनकी सुनवाई की व्यवस्था कराए जाने का भी निर्देश दिया गया है |
इसके अलावा यह भी कहा गया कि जेल परिसर के अंदर कैदियों और अंडर-ट्रायल का मेडिकल किया जाए , दिल्ली पुलिस ने यह एडवाइजरी तीस हजारी कोर्ट में हिंसा के बाद जारी की है.
दिल्ली पुलिस ने अपने अधिकारियों के लिए एडवाइजरी जारी की है जिसके मुताबिक पुलिस विभाग को अपने अधिकारीयों और कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है | इस निर्देश का मकसद यह भी है कि कैदियों को कोर्ट में न लाया जाए, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनकी सुनवाई की व्यवस्था की जाए |
यह भी कहा गया है कि जेल परिसर के अंदर कैदियों और अंडर – ट्रायल का मेडिकल किया जाए , आपको बता दे की तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच खूनी झड़प के बाद ये सर्कुलर जारी किया गया है |
तीस हज़ारी कांड के बाद सभी वकील विरोध प्रदर्शन कर रहे है | दिल्ली हाईकोर्ट और दिल्ली तीस हजारी कोर्ट ने आज के लिए एक सर्कुलर जारी किया है जिसमें कहा गया है कि आज दिल्ली की सभी जिला कोर्ट में अंडर ट्रायल कैदियों को सुरक्षा के लिहाज से न पेश कर उनकी पेशी जेल से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की जाए.