ROHIT SHARMA
NEW DELHI : हिंदू जनजागृति समिति संस्था के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया | हिंदू जनजागृति समिति के अध्यक्ष सुरेश मुंजाल का कहना है कि नवरात्रि हिंदुओं का एक पवित्र उत्सव है |
इस उत्सव में नवरात्रों को धार्मिक विधि, होम हवन ,जागरण ,गरबा नृत्य आदि विविध माध्यम से मनाया जाता है |ऐसे होते हुए समाज में अश्लीलता फैलाने वाली अभिनेत्री सनी लियोन का विज्ञापन होर्डिंग जगह जगह लगे हैं |उस पर इस नवरात्रि को खेलो ,परंतु प्यार से ऐसे शब्द मात्र अत्यंत अश्लील स्वरूप का संदेश दिया जा रहा है| इस में नवरात्रि किस प्रकार बनाए हैं यह अभी सनी लियोन हिंदुओं को बता रही है | अब वो हिन्दुओ के धार्मिक त्योहर के माध्यम से ही अश्लील सन्देश देकर धार्मिक त्योहारों का पावित्र्य नष्ट कर रही है | जिसको लेकर आज हिंदू जनजागृति समिति अश्लीलता फैलाने वाली अभिनेत्री सनी लियोन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है |