Protest March by ABVP òn JNU Issue Ramleela Maidan to Janter Manter new delhi.
video 1 [youtube https://www.youtube.com/watch?v=Bp61oLpfVnk&w=420&h=315]
Video 2 [youtube https://www.youtube.com/watch?v=4eRNgvFIwBo&w=420&h=315]
नई दिल्ली: दिल्ली के रामलीला मैदान से बीजेपी की युवाई इकाई एबीवीपी ने मार्च निकाला है। जेएनयू कांड के बाद से एबीवीपी लगातार इसका विरोध कर रही है। अब इस कांड के आरोपियों का समर्थन करने वाले सांसदों का भी एबीवीपी ने विरोध करने का फैसला लिया। साकेत बहुगुणा का कहना है, कि जेएनयू में जो हुआ वह निंदनीय है,मगर इससे ज्यादा निंदनीय इस घटना के आरोपी छात्रों को सहयोग करना है, जिसमें कुछ सांसद भी शामिल हैं। इस मार्च में बड़ी संख्या में एबीवीपी के समर्थक छात्र आए हैं, इस रैली में लोग देश समर्थन के नारे लगा रही है। एबीवीपी ने अपनी इस मार्च को हुंकार रैली का नाम दिया । एबीवीपी नेता और दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ के अध्यक्ष सतेंद्र अवाना ने कहा कि हमें ये तय करना होगा कि हम देश के खिलाफ नारा लगाने वालों के साथ हैं या विरोध में। जेएनयू में एक कार्यक्रम में कथित रूप से भारत के विरुद्ध नारेबाजी की गई थी। इस कार्यक्रम में संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु के समर्थन में नारेबाजी लगाई गई। इस मामले आरोपी छात्र फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं और कानूनी कार्रवाई चल रही है।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.