नई दिल्ली :– राहुल गांधी ने आज केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि वैज्ञानिकों ने कोरोना की दूसरी लहर को लेकर चेताया था, लेकिन सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया था।
राहुल गांधी ने कहा कि हमारा व्हाइट पेपर सिर्फ गलतियों को उजागर करने वाला है, अगर सरकार इस इनपुट को लेती है तो सरकार को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि जब मनमोहन सिंह ने केंद्र सरकार को सलाह दी तो मोदी सरकार के मंत्री ने मज़ाक उड़ाया, लेकिन दो महीने बाद वही सरकार को करना पड़ा।
वही दूसरी तरफ राहुल गाँधी ने तीसरी लहर को लेकर सरकार को कई सलाह दी। पूरा देश जानता है कि तीसरी लहर आने वाली है, लेकिन हम फिर से वही गलती कर रहे हैं। बेड्स, ऑक्सीजन और अन्य चीज़ों की तैयारी जो दूसरी लहर में नहीं हो पाई थीं, वो तीसरी लहर आने से पहले करनी ही चाहिए।
दूसरी लहर से प्रभावित लोगोंं को आर्थिक मदद दी जाए , ताकि जब थर्ड वेव आए तो आम लोगों को कम से कम परेशानी हो। जो लोग कोरोना की वजह से मरे हैं उन लोगोंं को मुआवजा दिया जाए।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बोले कि सिर्फ वैक्सीनेशन ही एक उपाय है, बीते दिन वैक्सीनेशन में अच्छा काम हुआ. लेकिन, ऐसा सिर्फ एक दिन के लिए ही नहीं बल्कि हर रोज़ होना चाहिए ताकि सभी को टीका लग सके। वैक्सीनेशन के मामले में राज्यों को बीजेपी-कांग्रेस में ना बांटें, हर किसी को टीका लगना जरूरी।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.