राजस्थान सीएम के भाई अग्रसेन गहलोत के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी , फर्टिलाइजर घोटाले से कनेक्शन

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली:– राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबियों पर शिकंजा और कसता जा रहा है. फर्टिलाइजर घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आज कई जगहों पर छापेमारी कर रही है।

ईडी की छापेमारी सीएम गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के यहां भी जारी है। बीते दिनों ही सीएम अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत का नाम फर्टिलाइजर घोटाले में आया था ।

आरोप है कि अग्रसेन गहलोत ने 2007 से 2009 के बीच किसानों के लिए ली गई उर्वरक को प्राइवेट कंपनियों को दिया गया. इस दौरान केंद्र में मनमोहन सिंह की सरकार थी और राज्य में अशोक गहलोत मुख्यमंत्री थे ।

दरअसल, म्यूरिएट ऑफ पोटाश निर्यात के लिए प्रतिबंधित है। एमओपी को भारतीय पोटाश लिमिटेड द्वारा आयात किया जाता है और किसानों को रियायती दरों पर वितरित किया जाता है।

आरोप है कि 2007-2009 के बीच अग्रसेन गहलोत, (जो आईपीएल के लिए अधिकृत डीलर थे) ने रियायती दरों पर MoP खरीदा और किसानों को वितरित करने के बजाय उन्होंने इसे कुछ कंपनियों को बेच दिया. राजस्व खुफिया निदेशालय ने 2012-13 में इसका खुलासा किया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.