रामलीला कमेटी द्वारा इस वर्ष विजय महोत्सव का आयोजन साइट-फोर स्थित सेन्ट्रल पार्क में आयोजित किया जा रहा है।

Galgotias Ad

रामलीला कमेटी द्वारा इस वर्ष विजय महोत्सव का आयोजन साइट-फोर स्थित सेन्ट्रल पार्क में आयोजित किया जा रहा है। कमेटी के अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह ने बताया कि रामलीला के मंचन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इस वर्ष 11 अक्टूबर को भव्य नगर शोभा यात्रा से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। 13 अक्टूबर को भक्ति संगीत नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें क्षेत्र के स्कूल के बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार से नवाजा जाएगा। 14 अक्टूबर से रामलीला का मंचन की शुरुआत सायं 7 बजे से शुरु होगा जो 22 अक्टूबर को रावण दहन के साथ विजय पर्व के साथ समापन होगा। कमेटी के महासचिव विजेन्द्र सिंह आर्य ने बताया कि इस वर्ष कार्यक्रम का आयोजन साइट फोर इंडस्ट्रियल एरिया के पार्क में होगा, जो शहर के मध्य में स्थित है, पिछले दस दिनों से रामलीला मैदान को तैयार किया जा रहा है। इस वर्ष विशाल गदा और 50 फिट का धनुष विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेगा। कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग ने बताया कि इस वर्ष विजय महोत्सव कार्यक्रम में क्षेत्र वासियों के लिए आकर्षक झूले, मीना बाजार व अनेकों स्टॉल भी लगाए जा रहे हैं। रामलीला मंचन के साथ-साथ नगरवासी पूरे परिवार के साथ मेले का आनन्द उठा सकेंगे। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी विनोद कसाना, ओम प्रकाश अग्रवाल, मुकेश शर्मा, हरेन्द्र भाटी, संजय सिंह, मुकुल गोयल, धर्मपाल भाटी, चाचा हिन्दुस्तानी, सतवीर गुर्जर आदि लोग मौजूद रहे।

Comments are closed.