गणतंत्र दिवस समारोह मनाये जाने की तैयारियों के संबंध में आवश्यक बैठक कलेक्टेªट सभागार मे आयोजित .

Galgotias Ad

जिलाधिकारी विमल कुमार शर्मा की अध्यक्षता में 26 जनवरी 2015(गणतंत्र दिवस) समारोह मनाये जाने की तैयारियों के संबंध में आवश्यक बैठक कलेक्टेªट सभागार मे आयोजित की गई ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे राष्ट्रीय पर्व को निर्धारित परम्पराओं के अनुसार गरिमापूर्ण ढंग से हर्षोल्लास के साथ मनायें । इस अवसर पर विशेष सफाई अभियान भी चलाया जाय
। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को प्रातः 8-30 बजे जनपद के समस्त सरकारी ,अद्र्वसरकारी कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा एवं सामूहिक राष्ट्रीयगान किया जायेगा । उन्होंने सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगणों को इस कार्यक्रम में अवश्य शामिल होने के भी निर्देश दिए ।
कलेक्टेªट सभागार में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा,जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मानित किया जाएगा व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा,इसके बाद पुरुस्कार भी वितरित किए जाएगें ।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः 9-00बजे महामाया स्पोट्र्स स्टेडियम गाजियाबाद में खेल-कूद का आयोजन किया जायेगा तथा क्राॅस कन्ट्री रेस प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी । प्रातः 9-30 बजे पुलिस परेड का आयोजन पुलिस लाइन हरसाॅव में किया जायेगा । समस्त शिक्षण संस्थाओं में घ्वजारोहण का कार्यक्रम प्रातः10-00बजे सुनिश्चित किया जाएगा । प्रातः11-00बजे शाहीद स्मारक नया बस अड्डा पर जनसभा का आयोजन होगा । अपरान्ह 12-00बजे कुष्ट आश्रम हिन्डन नदी में कम्बल वितरण एवं नागरिक सुरक्षा एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा फलों का वितरण किया जाएगा । 24 जनवरी को रात्रि 8-00बजे से लोहियानगर स्थित हिन्दी भवन में गाजियाबाद लोक परिषद के तत्वाधान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा ।25 जनवरी को समस्त सरकारी कार्यालयों पर प्रकाश व्यवस्था कराने के लिए भी संबंधित को निर्देशित किया गया ।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह,पुलिस अधीक्षक नगर श्री मीणा,अपर जिलाधिकारी नगर रक्षपाल सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रश् ाासन उदय सिंह, नगर मजिस्टेªट कपिल सिंह,उप जिलाधिकारी सदर केशव कुमार,उप जिलाधिकारी लोनी जयपाल सिंह,ेडिप्टी कलेक्टर नितिन मदान,ज्योत्सना यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा.प्रवेश यादव,जिला स्तररीय अधिकारी ,श्रीमानव सामाजिक संस्थान के पदाधिकारी नरेश अग्रवाल ,रामभरोसे शर्मा एवं नागरिक कल्याण समिति सामाजिक संस्था के पदाधिकारी वी.के.त्यागी,रामभरोसे शर्मा,राकेश गौतम,चै.सतेन्द्र कुमार व संजय शर्मा आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । े
—–
गाजियाबाद,19जनवरीः : अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट/न्यायिक जांच अधिकारी कोर्ट सं0-6,गाजियाबाद शीतला प्रसाद ने जन सामान्य को सूचित किया है कि जिला कारागार गाजियाबाद में दिनांक 19-10-2014 करे बंदी शैलेश पुत्र श्री दीपलाल निवासी सेमलपुर थाना विसमगढ जिला कन्नौज की हुई मृत्यु के संबंध में न्यायायिक जांच सं0 1/2014 इस न्यायालय में लम्बित है। उक्त न्यायिक जांच में यदि किसी व्यक्ति को कोई मौखिक या दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत करना हो तो वह दिनांक 24 जनवरी,2015 तक उपस्थित होकर उनके न्यायालय में अपना साक्ष्य करा सकते है ।

Comments are closed.