रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फ़िल्म गाने लॉंच पर क्यों हँसें ? क्या बोले रणवीर – आलिया? टेन न्यूज़ की विशेष रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

दिल्ली (18 जुलाई 2023): फिल्म “रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ” का सॉन्ग लॉन्च पर आलिया भट्ट और रणवीर कपूर नई दिल्ली में मचाया धमाल ।

” वे कमल्या ” गाने का लॉन्च हुआ , अरिजित सिंह और श्रेया घोषाल ने इस गाने को आवाज दिया है , और रणवीर सिंह तथा आलिया भट्ट पर यह गाना फ़िल्माया है । लॉंच के दौरान रणवीर , आलिया और पत्रकार ख़ूब हंसे ।

रणवीर कपूर ने फिल्म के बारे में कहा की ये फिल्म कभी खुशी कभी गम, कुछ कुछ होता है जैसे फिल्मों की तरह ही दर्शको की उम्मीदों पर खरा उतरेगा। साथ ही ये भी कहा की उन्हें धरम जी के साथ काम कर के काफी अच्छा महसूस हुआ उन्हें बहुत सी चीजें सीखने को मिली। कारण जौहर के साथ काम करना एक अच्छा तजुरबा होता है।

रणवीर से जब सवाल किया गया की आपके लिए सबसे अच्छा किरदार कौन सा रहा है? , इस पर उन्होंने किसी किरदार का नाम नहीं लिया सभी किरदारों का अनुभव अच्छा बताया ।

आलिया भट्ट ने कहा की इस फिल्म में वो बंगाली लड़की का किरदार निभा रही है इसके लिए उन्होंने थोड़ी बहुत बंगाली भी सीखी , इस फिल्म में वरिष्ठ फ़िल्म एक्टर जैसे जया बच्चन, शबाना आज़मी, धर्मेंद्र इन सभी से बहुत कुछ सीखने को मिला। वे सभी काम के प्रति आज भी उतना ही समर्पित है जितना पहले हुआ करते थे। आलिया ने ये भी कहा की महेश भट्ट बहुत अच्छे डायरेक्टर,एक्टर , सिंगर के साथ साथ बहुत अच्छे पिता है।

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है। यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म है, साथ ही इसमें कॉमेडी और रोमांस का भी तड़का है। बीते दिनों जब निर्माता करण जौहर का जन्मदिन था, तब उन्होंने इस खास मौके पर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का पहला लुक साझा किया था। इसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट का अवतार बहुत प्यारा था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है। अब फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Song Launch | Video Highlights

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Song Launch | Lovely and Lively Photo Highlights of Special Moments


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.