आगामी फिल्म रक्त-धार में शक्ति कपूर लड़ेंगे किन्नरों के सम्मान की लड़ाई

Galgotias Ad

Lokesh Goswami New Delhi :

फिल्म रक्तधार के प्रमोशन के दौरान शक्ति कपूर ने कहा कि जो अनाथ बच्चे हैं उनके लिए हमारी फिल्म रक्तधार से जो कमाई होगी उस का कुछ हिस्सा इन अनाथ बच्चों के पालन-पोषण के लिए अनाथालय को दिया जाएगा

शक्ति कपूर ने कहा कि यह हमारे बेटा – बेटी है चाहे उनके सर पर मां बाप का साया नहीं है लेकिन हम लोग इनके साथ है। जिस आश्रम से ये लाये गए में अपने प्रोडूसर से साथ आया हू रक्तधाफिल्म से जितनी कमाई होगी उसका कुछ हिस्सा इस आश्रम को दिया जाएगा।

साथी साथ ही कहा कि मेरे प्यारे बच्चो मेरी भी एक बेटी है और एक बेटा है हिम्मत से काम करो मेहनत से काम करो आपकी दिलचस्पी डांस में है तो आपको डांस से कोई नहीं रोक सकता आप में से कोई बहुत बड़ा स्टार बने बहुत बड़ा सुपरस्टार बने यही मेरी दुआ है

फिल्म रक्तधार 6 अक्टूबर को रिलीज हो रही है साथ ही कहा कि मेरी बिटिया की फिल्म कल रिलीज हो रही है हसीना पारकर
बेटा सिद्धांत कपूर की

शक्ति कपूर ने कहा जब से मैं फिल्म इंडस्ट्री में आया हूं काफी रोल मैंने की है। रक्तधार फिल्म किन्नर की जिंदगी के ऊपर बनायीं गयी है।

मगर मेन कहानी तो बेटे और बाप की है

इस फिल्म में किन्नरों को आगे बढ़ाने का काम किया गया है। क्योकि आज के दौर में किन्नरों से किस तरह बर्ताव किया जाता है। किन्नर को सरकारी महकमे बंद नौकरी क्यों नहीं मिलती यह लोग उस मुकाम तक क्यों नहीं पहुंच सकते जहां हम सब लोग हैं। शक्ति कपूर ने कहा कि हम तीनों को सैम प्लेटफार्म पर खड़ा होना चाहिए लेडीज इंसान और किन्नर

शक्ति कपूर ने कहा मेरा किरदार किन्नर का है। फिल्म यह फिल्म सिर्फ किन्नर पर नहीं है। यह फिल्म एक नॉर्मल फिल्म है

Leave A Reply

Your email address will not be published.