21 वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबाल चैम्पियनसीप में अंतिम दिन : दिल्ली को हराकर हरियाणा फाइनल में

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI 

SHARDAशारदा विश्वविधालय  में चल रहे 21 वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबाल चैम्पियनसीप (उत्तर क्षेत्र) के आखिरी मैच में  हरियाणा नें दिल्ली को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हराया। हाफ टाईम तक विजेता टीम 1-0 से आगे थी। विजेता टीम की ओर से संजू ने 2 गोल एवं दीपिका ने 1 गोल किया और अपनी टीम को जबलपुर में राष्ट्रीय फुटबाल चैम्पियनसीप खेलने के हकदार बनाई। उत्तर प्रदेश  पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है।  टूनामेंट की समाप्ति पर उत्तर प्रदेश  फुटवाल संघ के उपाध्यक्ष  मो समसुद्दीन ने सफल आयोजन के लिए शारदा विश्वविद्यालय  एवं गौतमबुद्ध नगर को फुटबॉल  संघ को बधाई दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें पहले से ज्ञात नहीं था कि यहा  इतनी अच्छी अंतर्राष्ट्रीय सुविधा उपलब्ध है। भविष्य में अन्य राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय टूनामेंट आयोजित करने की इच्छा जताई। शारदा
विश्वविद्यालय के सहायक खेल निदेषक अरूण कुमार वर्मा को समृति चिहृ्न देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि दिल्ली के आयकर आयुक्त अमित सरोहा ने विजेताओं को ट्राफी प्रदान किया। शारदा विश्वविद्यालय के ज्वाइन्ट रजिस्ट्रार अमल कुमार ने अपने  भाषण में सारे खिलाडि़यों एवं अधिकारियों को बधाई दिया एवं उनके खेल भावना की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने शारदा  विश्व विद्यालय की ओर से खिलाडि़यों को दाखिले में 80 प्रतिशत तक छात्रवृति की घोषणा की। डिप्टी रजिस्ट्रार अजीत कुमार अपने समापन भाषण में उ0प्र0 एवं हरियाणा के टीम को बंधाई दिया साथ ही गौतमबुद्ध नगर फुटवाल संघ को शारदा विश्व विद्यालय में आयोजित करने के लिए आभार व्यक्त किया।

Comments are closed.