देश मे कोरोना संक्रमितों की संख्या में आई बड़ी गिरावट , 24 घण्टे के अंदर 55342 लोग हुए संक्रमित

ROHIT SHARMA

नई दिल्ली :– देश मे कोरोना का कहर जारी है , लेकिन संक्रमितों की संख्या में बहुत तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है । देश मे 24 घण्टे के अंदर 55 हज़ार लोग कोरोना से संक्रमित हुए , जो बहुत बड़ी गिरावट है । पहले देश मे रोजाना 70 हज़ार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे थे ।

 

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश मे कल 66,732 नए मामले सामने आए थे वहीं आज 55,342 मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि 706 लोगों की वायरस के कारण मौत हुई है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 1,09,856 पर पहुंच गई है।

 

 

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल मामलों की संख्या 71,75,881 हो गई है। इसमें सक्रिय मामलों की संख्या 8,38,729 है। जबकि 62,27,296 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके है ।

 

वहीं मृतकों की संख्या में भी कमी आ रही है। रविवार को कोविड-19 के कारण 918, सोमवार को 816 और आज 706 मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा देश में संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 86.17 प्रतिशत हो गई है।

 

 

वही स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अब देश मे 838729 लोगों का ईलाज जारी है , जल्द इस संख्या में तेजी गिरावट देखने को मिलेगी , हालांकि मौतों की संख्या में गिरावट देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय को राहत मिली ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.