मुख्यमंत्री योगी से मिले शिवपाल यादव, उत्तरप्रदेश में सियासी हलचल तेज

टेन न्यूज नेटवर्क

लखनऊ (31 मार्च 2022): समाजवादी पार्टी में सपा मुखिया अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव के बीच रिश्ते एक बार फिर खराब होते दिख रहे हैं। बदलते राजनीतिक घटना चक्र के बीच शिवपाल यादव ने बुधवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इसके बाद प्रदेश के सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।

हालांकि शिवपाल सिंह यादव से जुड़े लोगों ने मुख्यमंत्री योगी के साथ हुई उनकी मुलाकात को मात्र शिष्टाचार भेंट बताया है, लेकिन चर्चाओं के बीच इस बात की अटकलें तेज हो गई हैं कि भतीजे अखिलेश से नाराज शिवपाल अब भाजपा में जा सकते हैं। इस अटकल को उस समय और बल मिला जब शिवपाल की मुलाकात के तुरंत बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी योगी से मिलने मुख्यमंत्री आवास पहुंच गये।

दरअसल सपा विधायकों की बैठक में स्वयं को न बुलाये जाने से शिवपाल यादव सपा मुखिया अखिलेश से नाराज चल रहे हैं। शायद इसीलिए जब सपा गठबंधन की बैठक में उन्हें बुलाया गया तो वह उसमें शामिल नहीं हुए। इसी बीच मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर आज उन्होंने योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।

समाजवादी पार्टी (सपा) के चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ पर चुनाव लड़ कर विधानसभा पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने को लेकर अटकलों का बाजार आजकल पूरी तरह गर्म है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार शिवपाल जल्द ही सत्तारूढ़ दल का दामन थाम सकते हैं।

शिवपाल की राज्यसभा के रास्ते भाजपा में इंट्री पर अटकलें 26 मार्च के बाद से लगातार चल रही है,जिसका खंडन शिवपाल और उनके समर्थकों की ओर से अब तक नहीं किया गया है। शिवपाल ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के समक्ष विधायक के रूप मे शपथ ग्रहण तो कर ली है लेकिन सपा से अनबन के मुद्दे के अलावा भाजपा मे जाने को लेकर चल रही चर्चाओ पर अबतक कोई भी प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है ।

अपने भतीजे एवं सपा प्रमुख अखिलेश यादव से नाराज दिखाई दे रहे शिवपाल 26 मार्च से इटावा-दिल्ली घूम रहे है लेकिन साफ साफ कोई भी बात कहने को तैयार नही है। जबकि हर कोई शिवपाल से उनके रुख को लेकर उनका पक्ष जानना और समझना चाहता है। समर्थकों ने शिवपाल से साफ साफ कह दिया है कि उनके हर निर्णय में समर्थक साथ होंगे।

शिवपाल की आपत्ति के तुरंत बाद पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कहा कि सपा के सहयोगी दलों की बैठक 28 मार्च को निर्धारित की गई है जिसमें शिवपाल को भी आमंत्रित किया गया है।

शिवपाल के दिल्ली चले जाने के कारण बैठक को 29 मार्च को निर्धारित किया गया मगर उस पर भी शिवपाल नहीं आए और भरथना में अपने एक समर्थक के यहां आयोजित भागवत समारोह में शामिल हुए।।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.