स्किल बुक – मोबाइल ऐप का शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती द्वारा संतो कि उपस्थिती मे देशार्पण

Ten News Network

नई दिल्ली (10/12/21): देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार दिसंबर को स्किल बुक – डॉ किरण झरकर द्वारा निर्मित मोबाइल ऐप का देशार्पण समारोह आयोजित किया गया। इसमें अनेकों गणमान्य व्यक्तियों एवं विभिन्न धर्मों से जुड़े संत महात्माओं ने सहभागिता दर्ज कराई। स्किलबुक के अध्यक्ष डॉ. ज्ञानेश्वर मुले है | इस प्रकाशन संमेलन के स्वागताध्यक्ष रमेश अण्णा मुळे, निमंत्रक महेंद्र लड्डा और संचालिका डॉ. भारती पाटील समन्वयक डॉ. शिवशरण उज्जैनकर और स्किलबुक के डेव्हलपर ब्रँडिंग कँटालिस्ट के निदेशक अभिषेक त्रिवेदी थे |

स्किल बुक एक करोड विद्यार्थी और किसानों को एक लाख कौशल्योसे जोड़ने का डिजिटल माध्यम है । यह मोबाइल एप्लिकेशन, कंप्यूटर वेब पोर्टल और इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों के माध्यम से उपलब्ध होगा । स्किल बुक प्रणाली मुख्य रूप से विद्यार्थी और किसानों के लिए एक लाख कौशल्योका एक नेटवर्क तैयार करेगा। इसमें स्किल पब्लिशिंग, ट्रेनिंग, कोर्स, सर्टिफिकेट, जॉब, अप्रेंटिसशिप, सर्विसेस और स्टार्टअप होंगे।

स्किल बुक प्रकल्प को केंद्र सरकार के स्टार्टअप इंडिया योजनामें स्मितकिरण पब्लिशिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा डीप प्रमाणपत्र प्राप्त है । कंपनी को अगले दस वर्षों के लिए कौशल विकास और उद्यमिता शिक्षा विभाग के लिए चुना गया है ।

मुख्य अतिथि जगन्नाथ पुरी शंकराचार्य गोवर्धनपीठाधीश्वर स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज ने भी इस दौरान अपने आशीर्वचन दिए।

ईस कार्यक्रम मे विश्व प्रसिद्ध जोग वारकरी शिक्षा संस्थान के हभप मारोती महाराज कुर्रेकर, विश्व शांति दूत जैन मुनि डॉ. लोकेश स्वामी, कर्नाटक के चक्रवर्ती दानेश्वर अप्पा महाराज, अखिल भारतीय वारकरी मंडल अध्यक्ष हभप प्रकाश महाराज बोधले, वारकरी महामंडळाचे कार्याध्यक्ष रामेश्वर शास्त्री, हभप निवृत्ती महाराज इंदुरीकर उपस्थित थे |

शंकराचार्य जी ने कहा, “बहुत ही आस्था औऱ भव्यता के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ है। महाराष्ट्र ज्ञान, संस्कृति औऱ वैचारिक क्रांति का केंद्र रहा है। विद्या और कला जीवन का अभिन्न अंग है।”

“पृथ्वी, पानी, प्रकाश दूषित ना हो इतना ही विकास किया जाना चाहिए। धैर्य के साथ विकास के पथ पर आगे बढ़ना आवश्यक है। हमारा शरीर वसुधैव कुटुम्बकम की अवधारणा से जुड़ा हुआ है।”

धर्मग्रंथों से अपने लगाव को जाहिर करते हुए वह बोले, “मैंने कम से कम 50 बार दासबोध का अध्ययन किया है। कम से कम 15 बार ज्ञानेश्वरी का अध्ययन किया है। यह दोनो मेरे प्रिय ग्रन्थ हैं।

इस दौरान राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य डॉक्टर ज्ञानेश्वर मुले ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “ज्ञान, विज्ञान और अध्यात्म को साथ लेकर चलने से ही, इस त्रिवेणी द्वारा ही आगे चलना संभव होगा। तकनीक इस समय में मानव जीवन पर हावी हो रही है , पर हमें भारतीय संस्कृति के विचारों को दुनिया तक ले जाना होगा। हमे तकनीकी माध्यमों से ही पाश्चात्य संस्कृति पर विजय प्राप्त करनी होगी।”

डॉ किरण झरकर – स्किल बुक के जनक ने कहा, “आज से स्किल सभी को सर्व सुलभ हो जाएगा। इसको प्लेस्टोर द्वारा डाउनलोड किया जा सकता है। इस स्किलबुक के साथ मैं एक यात्रा पर निकला हूँ जिसके द्वारा एक करोड़ विद्यार्थियों को जोड़ा जाएगा।”

इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के वारकरी सम्प्रदाय के कई दिग्गज , जैन मुनि लोकेश मुनि जी समेत कई संत महात्माओं ने डॉक्टर किरण झरकर और स्किल बुक को आशीर्वचन दिए |

कार्यक्रम में मॅगसेसे पुरस्कार विजेता पद्मश्री निलिमा मिश्रा, पद्मश्री पोपटराव पवार, ICFAI विश्वविद्यालय के वाइस चैन्सेलर डॉक्टर जग्गनाथ पटनाइक, गजानन माली , संस्थापक , टेन न्यूज़ नेटवर्क, अखिल भारतिय सोक्ष कासार समाज अध्यक्ष शरद भांडेकर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे |

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गणेश सेवा मण्डल के अध्यक्ष महेन्द्र लड्डा, आदित्य लड्डा, प्राचार्य डॉक्टर भारती पाटिल, डॉ. शिवचरण उज्जैनकर, गोविंद अंधारे ने कार्यक्रम को सफल बनाने के में कड़ी मेहनत की ।

कार्यक्रम का संचालन अपने अनोखे अंदाज़ में निशिकांत धुमाल और साक्षी आहुजा ने किया

SKILL BOOK – Dedication to the Nation by Puri Jagadguru Shankaracharya | Photo Highlights


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.