दिल्ली के विवेकानंद कैम्प में ‘स्लम परिवर्तन परियोजनाएं’ हुई लाँच, लोगों को किया जाएगा जागरूक 

ROHIT SHARMA

नई दिल्ली :– मिसाल इंडिया एनजीओ और आर्ट फाउंडेशन ने मिलकर नई दिल्ली विवेकानंद कैम्प में “स्लम परिवर्तन परियोजनाएं” लाँच किया, इस परियोजना को नई दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी ने लांच किया।

 

वही इस कार्यक्रम को लेकर नई दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी का कहना है की आज से विवेकानंद कैंप में “स्लम परिवर्तन परियोजनाएं शुरू होगी, जिससे स्लम में रहने वाले लोगों में परिवर्तन देखने को मिलेगा, साथ ही सभी घरों का सौंदर्यीकरण होगा, जो काफी ज्यादा अद्भुत होगा।

 

साथ ही उन्होंने कहा की ये कार्य दिवाली से पहले होना था, लेकिन कोरोना की वजह से नहीं हो पाया। अब यह कार्य आज से शुरू होगा, जो 2 महीनों के अंदर पूरा होगा। मैं मिसाल इंडिया एनजीओ और आर्ट फाउंडेशन की सराहना करती हूं, जो इस पहल के लिए आगे आई है।

देश की मशहूर एनजीओ आर्ट फाउंडेशन की संस्थापिका रूबल नागी ने कहा कि आज नई दिल्ली विवेकानंद कैम्प में “slum  transformation projects ” लाँच किया है । इसमें आर्ट के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा , जिसमें बस्तियों में पेंटिंग की जाएगी , स्वच्छ अभियान चलाया जाएगा । साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए स्वस्थ होना बहुत अहमियत रखता है और यही उनकी सबसे बड़ी पूंजी भी है।

 

इस अभियान में सौंदर्यीकरण,  शिक्षा, स्वच्छता, करियर को लेकर काउंसिलिंग, कार्यशालाओं का आयोजन, कौशल विकास कार्यक्रम, अथवा बच्चों के लिए आर्ट कैम्प होगा। जिससे बच्चे समेत लोग जागरूक होंगे।इस आयोजन के ज़रिए महिला सशक्तिकरण और बच्चों के लिए स्वास्थ्य की जानकारी दी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.