#SMOGEmergency : Graded Action Response Plan(GRAP) in-action in Noida, School Holiday’s to be decided today!

Galgotias Ad

पूरे उत्तर भारत में स्मॉग की स्तिथि बनी हुई है, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा इसका मुख्य कारण वातावरण में नमी व काम गति की हवाएँ होना बताया जा रहा है। इन कारणों से पार्टिक्युलट मैटर (PM10 व PM2.5) का Dispersion सही से नहीं हुआ है ओर स्मॉग की स्तिथि बनी हुई है।जिला प्रसाशन द्वारा अवगत कराया गया की वर्तमान में जनपद गौतम बुध नगर में AQI 400 से अधिक है ओर माननीय सर्वोचतम न्यायलय के आदेशों के अनुपालन से जारी Graded Action Plan Response (GRAP) यह SEVERE वर्ग की स्तिथि है। इस वर्ग में मुख्यतः ईंट भत्ते व हॉट मिक्स प्लांट बंद कराए जाने, सड़कों पे पानी के चिड़काओ की मात्रा बढ़ाए जाने व mechanized स्वीपिंग की frequency बढ़ाए जाने जैसे क़दम उठाए जाने अपेक्षित हैं।

जनपद में यह सभी क़दम कड़ाई से लागू किए जा रहे हैं। GRAP task force के स्पष्ट गाइड्लाईन हैं कि कोई भी आपातकालीन क़दम तभी उठाए जाए अगर लगातार 48 घंटे तक स्तिथि ख़राब रहती है। स्कूल बंद करने के सम्बंध में कोई भी निर्णय अगले 24 घंटे की स्तिथि को देखते हुए लिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.