रोजाना इस्तेमाल की जाने वाली चीजों के रेट आसमान छूते नजर आ रहे हैं , देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 86.95 रुपए प्रति लीटर और डीजल 77.13 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच चुका हैं । वहीं दूसरी तरफ फुटकर बाजार में प्याज की कीमतें 15 दिन में 3 गुना बढ़ चुकी है , आज दिल्ली में प्याज की कीमतें 60 रुपए प्रति किलोग्राम हो चुकी है।
दिल्ली में प्याज की कीमत बढ़ी तो इसका असर एनसीआर में भी देखा जा रहा है। एनसीआर में भी प्याज की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी देखने को मिली है, बता दें कि बीते दिनों दिल्ली एनसीआर में हुई बारिशों के कारण प्याज की फसलें , काफी प्रभावित हुई हैं , जिसका असर अब आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है।
सब्जी विक्रेताओं की माने तो प्याज की कीमतों में 1 हफ्ते से वृद्धि हुई है , लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दो-तीन हफ्तों में प्याज के भाव पुनः से सामान्य हो जाएंगे।
एशिया महादीप की सबसे बड़ी फल एवं सब्जी मंडियों में शुमार आजादपुर मंडी समिति के अध्यक्ष आदिल अहमद खान की माने तो, फसलें खराब होने के चलते प्याज की कीमतें बढ़ी हैं, बीते दिनों हुई बारिश के कारण प्याज की फसल बहुत ज्यादा प्रभावित हुई है, आजादपुर मंडी समिति के अध्यक्ष आदिल अहमद खान ने कहा कि, तकरीबन 1 हफ्ते पहले प्याज का थोक भाव 22 रुपए किलोग्राम था किंतु अब प्याज का थोक भाव 33 रुपए किलोग्राम हो चुका है। किंतु संभावनाएं हैं कि आने वाले दो-तीन हफ्तों में प्याज की कीमतें सामान्य हो जाएंगी।
बता दें कि प्याज के अलावा अन्य सब्जियों की कीमतों में भी पिछले 10,15 दिनों से तेजी देखी जा रही है मटर, मूली, गोभी, आदि के भाव में पिछले 15 दिनों में 10 से 20 फीसदी बढ़ोतरी देखी गई है।