राना फुटबॉल क्लब नोएडा ने फोर्थ ग्रेनो फुटबॉल कप पर किया कब्ज़ा

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI STEDIUMग्रेटर नॉएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के फुटबॉल मैदान में खेले जा रहे 4 th ग्रेनो फुटबॉल कप  में खेले गए संघर्षपूर्ण फाइनल मैच राना फुटबॉल क्लब नॉएडा  ने यंग कानोंस एकाडेमी ग्रेटर नॉएडा को 1-0 से हराकर 4 th ग्रेनो फुटबॉल कप  पर कब्ज़ा कर  लिया। दोनों टीम के खिलाडी गोल करने के लिए संघर्ष करते रहे।  इसी दौरान राना फुटबॉल क्लब के आविष्कार चौहान ने गोल दाग कर टीम को बढ़त दिला दी। अंतिम समय तक तक प्रतिद्वंदी यंग कानोंस एकाडेमी ग्रेटर नॉएडा गोल करने की नाकामयाब प्रयास करती रही। 1-0 बढ़त लेकर राना फुटबॉल क्लब नॉएडा ने ट्रॉफी जीत ली। आज सुबह सबसे पहले आठ टीमों के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। पहले क्वार्टर फाइनल में यंग कानोंस एकाडेमी  ने कैम्ब्रिज स्कूल को 4-0  , दूसरे में Mayur School ने Young Canons Academy Jr Greater Noida को 3-2, तीसरे में Young Gunner Academy ने Galaxy Football Club Delhi ने 1-0, चौथे में Rana Football Club ने Young Gunner को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पहले सेमी फाइनल में Young Cannons ने मयूर स्कूल को 3-0 व दूसरे सेमीफाइनल में Rana Football Club ने Young Gunner को 1-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। Young Cannons और रना फूटबाल क्लब के बीच फाइनल मैच काफी संघर्षपूर्ण रहा। रना के आविष्कार ने गोल कर 1-0 से Rana Football को 1-0 से जीता दिया। मुख्य अतिथि व जीएम प्रोजेक्ट राजीव त्यागी ने विजेता टीम Rana Football Club Noida को ट्रॉफी और पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया।उपविजेता टीम Young Canons टीम को सरदार मंजीत सिंह ने सम्मानित किया। तीसरे स्थान पर रही Young Gunners की टीम को समाजसेवी हरेन्द्र भाटी ने ट्रॉफी प्रदान की। वहीँ टूर्नामेंट में श्रेष्ठ खिलाडी का पुरस्कार अनुपम विश्वकर्मा, उभरती खिलाडी ख़ुशी चितवानी, व सर्वश्रेष्ठ स्कोर करने वाले खिलाडी का पुरस्कार अविष्कार को दिया गया। बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार आर्यन सरोहा को दिया गया। इस अवसर पर अफगानिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के राजाब जफरजै, सहायक प्रबंधक अमित सिंह , दीक्षक फाउंडेशन के रविन्द्र भाटी, मुकुल गोयल आदि लोग मौजूद रहे

Comments are closed.