SUPERTECH GOLF COUNTRY PROJECT AT YAMUNA EXPRESSWAY IN TROUBLE ?

सुपरटेक का एक ओर सुपर कारनामा ।
सुपरटेक की मुश्किल कम होती दिखाई नही पड़ रही, Apex, Cyne, Zaar & Upcountry के बाद यमुना एक्सप्रेस पर बन रहा 100 एकड का Golf Country प्रोजेक्ट भी विवादों मे घिरा ।
प्लाट न TS-05, Sector 22 D मे YEDA ने 100 एकड़
का Allotment Supertech बिल्डर्स को दिया ओर प्रोजेक्ट बन कर तैयार हो गया परन्तु अभी तक 22 एकड़ भूमि का मुअावजा किसानों ने नही उठाया है ओर सभी किसान कोर्ट से अपनी ज़मीन वापिस पाने के लिये प्रयासरत है ।
लगता है इस प्रोजेक्ट मे भी हज़ारों लोग फँस गये है परन्तु एक बात समझ से बहार है जब किसानों ने मुअावजा नही लिया तो YEDA ने Allotment कैसे कर दिया ओर बिल्डर ने सब कुछ जानते हुए भी प्रोजेक्ट मे हज़ारों लोगो को क्यों फँसाया ।
बिल्डर्स ओर अधिकारियों का गठजोड़ इतना गहरा है कि जब परतें खुलेगी तो सब दंग रह जायेंगे ।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.