बड़ी खबर : बिहार में सुशांत सिंह राजपूत के संबंधी को दिनदहाड़े मारी गोली , मचा हड़कंप , पुलिस जाँच में जुटी
Ten News Network
बिहार :– बिहार में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है । पिछले कई महीनों से बिहार की कानून व्यवस्था पर विपक्ष से लेकर राज्य की जनता तक सरकार की कानून व्यवस्था के प्रति सवाल उठा रही है, इन सवालों के जवाब तो नहीं मिले पर बिहार की कानून व्यवस्था को तमाचा मारती हुई एक और घटना बिहार के सहरसा जिले में सामने आई है।
बिहार के सहरसा जिले में आज दिनदहाड़े कुछ हथियारबंद बदमाशों ने यामाहा शोरूम के मालिक और सुशांत सिंह राजपूत के संबंधी पर सिलसिलेवार तरीके से फायरिंग कर दी।
इस घटना में शोरूम के मालिक समेत दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। फिलहाल इन घायलों को शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया गया है। जैसे ही इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को लगी , पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और पुलिस ने जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति पर प्रमुखत: हमला किया गया उसका नाम राजकुमार सिंह है वही यामाहा शोरूम के मालिक है, राजकुमार सिंह हाल ही में दिवंगत हुए चर्चित अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के रिश्तेदार हैं।