Ten News update on Delhi police SI shot dead a girl in Dwarka
दिल्ली के द्वारका सैक्टर 4 के एक पार्क मे दिल्ली पुलिस के एसआई ने एक लडकी को गोली मारकर अपने को भी गोली मारी। लडकी की मौके पर ही मौत एसआई को गंभीर हालात मे एम्स ट्रामा सेंटर लाया गया। एसआई का नाम बिजेंद्र है जो पश्चिमी दिल्ली के रनहौला थाने मे तैनात है। इस पूरी घटना को विजेंद्र ने अपनी सर्विस गन से अंजाम दिया।
Comments are closed.