पूर्वी दिल्ली के मंडवाली इलाके में खम्बे में आग लगने से पूरे बाजार मे हड़कंप मच गया। आसपास के कई घरों के खिड़की के सीसे टूटे, इलाके के लोगो ने खुद आग को बुझाया, पूरे बाजार मे दहसत का माहौल बन गया।
पूर्वी दिल्ली के मंडवाली इलाके में आप देख सकते है की कैसे आग का गुबारा शोले की तरह रूप लेते नजर आ रहा है, पूरे बाजार की सड़कों में आग का गोला आप देख सकते है।
बताया जा रहा है कि आग बिजली के बॉक्स से लगते लगते पूरे तारो में फैल गई , साथ ही आग पास के मकान तक चली गई , आग इतनी विकराल थी कि खम्बे पूरी तरह से नीचे गिर गए और पूरी सड़क आग का अंबार बन गया , उधर करीब एक दर्जन से भी ज्यादा मकान से निकलकर खुद लोगो ने अपनी जान को बचाया।
उधर फायर और बिजली कर्मचारी लेट पहुँचने पर लोगो ने जमकर हंगामा किया । लोगों का कहना है कि आग लगने के कई घंटे बाद भी फायर ब्रिगेड की टीम वहां पर नहीं पहुंची, जिसके बाद स्थानीय लोग खुद ही आग को बुझाने में जुट गए , जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया।
