नई दिल्ली :– देश मे कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है , भयानक स्थिति को देखते हुए हर राज्य के मुख्यमंत्री नाईट कर्फ्यू , वीकेंड कर्फ्यू समेत महत्वपूर्ण पाबंदी लगा रहा है , जिससे संक्रमण न फैल सके। वही इस पाबंदी की मार झेल रहे व्यापारियों की चिंता बढ़ने लगी है। व्यापारियों को रोजाना करोडों का नुकसान हो रहा है।
वही इस मामले में टेन न्यूज़ ने दिल्ली के व्यापारियों से खास बातचीत की , जिसमे व्यापारियों ने अपना गुस्सा मोदी सरकार फोड़ डाला । उन्होंने कहा कि मोदी सरकार इतनी लापरवाह है , चुनाव में व्यस्त है, इस सरकार को कोई फर्क नही पड़ता है। आज हमारे देश मे सभी व्यापारी नुकसान में है। ये सरकार सिर्फ अपनी सरकार राज्यों में बनाने में लगी हुई है।
सरकार की लापरवाही से कोरोना के केस बढ़े है। मोदी सरकार ने सिर्फ एक बार काम किया है कोरोना के बचाव के लिए। जब कोरोना कम हुआ तो स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान न देकर चुनाव में लग गए। इस बार कोरोना भयानक रूप ले चुका है , इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम कुछ नही है।
सरकार अगर इस मामले में ज्यादा ध्यान देती तो आज ये स्थिति भयानक नही होती। सभी व्यापारी इतने नुकसान में पहुँच गए है कि अब कारोबार बंद करने पड़ सकते है। दिल्ली सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन लगा दिया , वो वीकेंड सिर्फ शनिवार और रविवार को लगाया है। जबकि सबको पता है कि लोग शनिवार और रविवार को फ्री होते है , अपने परिवार और घर के लिए सामान खरीदते है। अगर वीकेंड लॉकडाउन रहेगा , तो कौन खरीदारी करेगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि इस वीकेंड कर्फ्यू से कोरोना खत्म नही होगा , क्योंकि 5 दिन तो लोग बाहर निकलेंगे , तब कोरोना नही फैलेगा । सरकार एक बार ठोस कदम उठाए , जो हम सहन कर सके। बार बार कर्फ्यू लगाकर हमारा नुकसान हो रहा है , साथ ही मजदूरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।