Truck accident – crushes 4 persons 1 dead 3 injurred in Madipur

ट्रक ने चार को कुचला एक की मौत तीन की हालत गम्भीर सभी संजय गांधी अस्पताल में भर्ती .
एंकर — रविवार सुबह दिल्ली के मादीपुर में एक ट्रक ने सड़क सड़क किनारे बैठे चार लोगो को कुचला .. एक की मौत तीन की हालत गम्भीर … तीनो गम्भीर मंगोलपुरी के संजय गाँधी अस्पताल में भर्ती …. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया और ड्राईवर अभी फरार है .. लेकिन इस सड़क हादसे ने फिर लोगो को डरा दिया की यहा लोग सड़क किनारे बिलकुल सेफ नही है …
वी ओ 1
ये है दिल्ली का मादीपुर मेट्रो स्टेशन .. इसी मेट्रो स्टेशन के पास सड़क किनारे फूटपाठ पर बैठे लोगो पर अचानक ट्रक चढ़ गया .. ट्रक ने चारो को कुचलकर मेट्रो के पिलर में टक्कर मारी … चारो लोग रमेश , दिगम्बर , लेखराज और अनिल वेदी थे .. चारो पास के ही फ्लेटो के रहने वाले है .. और सुबह सड़क किनारे बैठे थे .. तभी अचानक पंजाबी बाग़ की तरफ से ये हाई स्पीड ट्रक फूटपाठ के उपर से आया और चारो को कुचलता हुआ पिलर से जा टक्कराया और चारो को तुरंत मंगोलपुरी के संजय गाँधी अस्पताल ले जाया गया जिनमे एक घायल अनिल वेदी की की मौत हो चुकी थी ..
बाईट — प्रिया यादव ( राहगीर )
बाईट — राजवन्ती ( घायल की पत्नी )
वी ओ 2
हरियाणा नम्बर ट्रक का ड्राईवर मौके से फरार हो गया और ट्रक को कब्जे में ले लिया है .. और घायलों को मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ..लेकिन इस हादसे से फिर एक डर का माहौल बन गया है की सड़क के उपर तो दूर सड़क के किनारे फूटपाथ पर भी सेफ नही है … जरूरत है रात में इस तरफ की गाडियों पर लगाम होनी चाहिए जो या तोहाई स्पीड होते है या ओवरलोड … फिलहाल एक की मौत के बाद तीन घायलों की हालत भी गम्भीर बनी हुई है ……….
………………
अनिल अत्री दिल्ली ……………………

Comments are closed.