Two bike borne men shoot at car driver at sec15A.

NOIDA ROHIT SHARMA

नॉएडा में बदमाशो के होसले इतने बुलंद है किसी भी घटना को आसानी से अंजाम देकर फरार हो जाते है … ताज़ा मामला नॉएडा के सेक्टर 15 ए पोश इलाके का है जहा पर बाइक सवार बदमाशो ने एक कार में जा रहे  इंजिनियर को गोली मार दी …. और मोके से फरार हो गये … घटना की जानकारी मिलने के बाद मोके पर पहुची थाना सेक्टर 20 पुलिस मामले की जाच में जुट गयी है … वही बताया जा रहा है की घायल इंजिनियर की नाम राकेश अवस्थी है और सेक्टर 15 ए में रहता था … तभी दाख लगा कर बैठे बाइक सवारों बदमाशो ने राकेश अवस्थी को गोली मार दी और फरार हो गये … सुरुवाती तोर पर लग रहा है की बदमाशो ने लूट के इरादे से गोली मारी है .. घायल राकेश को पुलिस ने नॉएडा के कैलाश हॉस्पिटल जहा पर उनका इलाज चल रहा है … वही मोके पर खड़े लोगो की माने तो सेक्टर 15 ए के सामने आते थी बाइक सवार बदमाशो ने गोली चला दी ..और फिर फरार हो गये … वही डॉक्टर की माने तो हमारे पास एक व्यक्ति गन शॉट लगा हुआ लाया हुआ है … हालत गंभीर बनी हुई है इलाज करा जा रहा है ….बड़ा सवाल ये खड़ा होता है की क्या नॉएडा पुलिस सिर्फ दिखावे के लिए हाई टेक है और बदमाश पुलिस हर बार एक नयी घटना को अंजाम देकर चुनोती देते है .

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=se8QO_VzKeU&w=420&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.