गौतमबुद्धनगर : सामाजिक, धार्मिक व मनोरंजन समेत अन्य कार्यक्रमों में शामिल हो सकेंगे 100 लोग
ABHISHEK SHARMA
नोएडा : केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई अनलॉक 4 की गाइडलाइंस के अनुसार 21 सितंबर से गौतमबुद्धनगर में धार्मिक, राजनीतिक , मनोरंजन, खेलकूद , सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम कर सकेंगे लेकिन इसमें केवल 100 लोगों के शामिल होने की मंजूरी प्रदान की गई है।
इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के साथ सैनिटाइजर के इंतजाम करना जरूरी होंगे, अन्यथा किसी भी स्थिति में जारी गाइड लाइन में कार्रवाई के आदेश भी दिए गए हैं।
M
अनलॉक 4 की गाइडलाइन केंद्र सरकार के द्वारा जारी कर दी गई है। उत्तर प्रदेश के गृह सचिव ने 21 सितंबर से लागू होने वाली गाइडलाइन जारी की है। इसमें बताया गया है कि कोरोना की चैन ब्रेक करने के लिए पुख्ता प्रबंध करते हुए 21 सितंबर के बाद कार्यक्रम आयोजित की जा सकेंगे।
गाइडलाइन का उल्लंघन होने पर संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। केंद्र स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी की जाने वाली गाइडलाइन के बाद 21 सितंबर से अधिकतम 100 लोग धार्मिक, सामाजिक, खेलकूद, मनोरंजन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल हो सकेंगे।