UTTAR PRADESH ASSEMBLY ELECTION LIKELY SCENARIO @yadavalhilesh #upelection

उत्तर प्रदेश में चुनाव भले ही अगले साल हों लेकिन समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच घमासान शुरू हो गया है. 403 सीट की विधानसभा में बहुमत की तैयारी ज़ोरों पर है. कांग्रेस ने मैदान में सबसे पहले अपने पत्ते खोले हैं. शीला दीक्षित, राजबब्बर को कमान सौंपी गयी है.

प्रियंका के रणनीतिक प्रयोग की घोषणा की गयी है. कांग्रेस को प्रियंका पर काफी भरोसा है. राहुल गांधी और सोनिया गांधी हमेशा की तरह तैयार हैं और प्रशांत किशोर दांव पर दांव लगा रहे हैं.

ऐसे में उत्तरप्रदेश के मतदाता के मन में कुछ सवाल हैं
क्या प्रियंका गांधी यूपी में कांग्रेस की वापसी करा पाएंगीं ? राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस का नेतृत्व प्रियंका के पास हो या राहुल के ? अगर आज चुनाव हों तो यूपी में सरकार को लेकर लोगों की धारणा क्या है ? यूपी में मुख्यमंत्री पद पर पसंदीदा चेहरे के लिए लोगों की पहली पसंद क्या है ? यूपी में मतदाता किस आधार पर वोट देगा?

इन सवालों का जवाब जानने के लिए एबीपी न्यूज-सिसरो ने उत्तरप्रदेश की 10 विधानसभाओं में 1000 मतदाताओं के बीच 24 से 25 जुलाई के बीच एक त्वरित सर्वे किया है. नतीजे में जो राजनीतिक सोच सामने आयी है उसमें गलती की गुंजाइश प्लस-माइनस फाइव है.

उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री पद की पहली पसंद कौन है ?
अखिलेश यादव 28%
मायावती 25%
योगी आदित्यनाथ 17%
केशव प्रसाद मौर्या 6%
शीला दीक्षित 5%
अन्य 8%
कह नहीं सकते 11%

यूपी में वोटर किस मुद्दे को मतदान के लिए प्राथमिकता देगा ?
विकास 78%
जाति 7%
धर्म 5%
अन्य 2%
कह नहीं सकते 8%

प्रियंका यूपी में कांग्रेस की वापसी करवाएंगीं ?
हां 19%
नहीं 51%
कह नहीं सकते 30%

राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस की कमान किसको दी जाए राहुल गांधी या प्रियंका गांधी ?
राहुल गांधी 59%
प्रियंका गांधी 41%

यूपी में किसकी सरकार बनेगी ? इस सवाल का जवाब देने से पहले हम आपको बता दें कि जवाब में जो प्रतिशत सामने आएगा उसे वोट शेयर न समझा जाए उसे केवल वोटर की राय माना जाए. एबीपी-सिसरों के सर्वे में जनता के मूड का शुरूआती रूझान अंतिम सत्य नहीं है. अब जानिए उत्तरप्रदेश का मतदाता क्या चाहता है ?
बीजेपी 32%
समाजवादी पार्टी 26%
बीएसपी 24%
कांग्रेस 7%
किसी को बहुमत नहीं 4%
बता नहीं सकते 7%

Leave A Reply

Your email address will not be published.