केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान पर सत्येंद्र जैन बोले – सबको दी जानी चाहिए वैक्सीन

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– देश में बढ़ते कोरोना वायरस मामलों के बीच जहां लोगों को कोरोना वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार है। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव ने कल कहा कि सरकार का कोविड-19 वैक्सीन सभी व्यक्ति को देने का कोई इरादा नहीं है।

 

अब मंत्रालय के इस बयान पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार की नीति है, वे ही बता सकते हैं. लेकिन हमारा मानना है कि अगर वैक्सीन सफल होती है, तो सबको दी जानी चाहिए।

 

 

हम फिर से कह रहे हैं कि अगर दिल्ली को केंद्र सरकार वैक्सीन देती है, तो हम तीन-चार हफ्ते में पूरी दिल्ली को लगा देंगे, केंद्र सरकार को सबको वैक्सीन देनी चाहिए. सरकार ने कुछ और कहा सचिव ने कुछ और कहा किसकी बात मानेंगे।

 

 

 

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव का ये बयान सरकार की वैक्सीनेशन पॉलिसी की तरफ इशारा कर रहा है. बयान से पहले तक लोगों को लग रहा था कि सरकार सभी लोगों को टीकाकरण अभियान में शामिल करेगी. मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने साफ तौर पर कहा कि पूरे देश के टीकाकरण की बात सरकार ने कभी कही ही नहीं थी।

 

 

दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में 4006 कोरोना के पॉजिटिव केस थे. पॉजिटिविटी रेट जो 7 नवंबर को 15 फीसदी से ज्यादा थी, वो कल 7 फीसदी से भी नीचे आ गई है. काफी तेजी से संक्रमण की दर कम हो रही है. यह संतोष का विषय है और ऐसा लगता है कि अगले कुछ दिनों में यह 5 फीसदी से भी नीचे पहुंच जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.