पुलिस ने पकड़ा वाहन चोरों का बड़ा गिरोह बरामद की 9 बाइक
PHOTO-VIDEO-STORY- BY – JITENDER PAL- TEN NEWS
नोएडा पुलिस ने वाहन चोर के एक गेंग को देर रात दबिश देकर पकड़ा, मामला थाना 49 का है नोएडा थाना 49 पुलिस व् एन्टी स्नेचिंग टीम ने सेक्टर 50 के पार्क के पास चेकिंग के दौरान संदिग वाहन व् एक व्यक्ति को गिरफ्तार किय उससे पूछताछ करने पर अपने और लोगो के बारे में जानकारी दी. उनके आधार पर उन सभी को भी गिरफ्तार कर लिया उनके पास से 9 बाइक बरामद की गयी है जिसमे 4 बुलट भी है. ये गिरोह काफी दिन से शहर में सक्रिय था ये लोग बहार से बाइक नोएडा लाकर बेचते थे यहां से बाइक चुराकर उत्तराखंड में जाकर बेच देते थे ये केवल बुलट को जायदा टारगेट करते थे, क्योकि वो जल्दी से कम पैसो में बेच देते थे ,इनका पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।


